ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) की पार्टी सुभासपा ने यूपी में होने जा रहे उपचुनावों को लेकर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले मैनपुरी से भी सुभासपा ने अपना प्रत्याशी उतारा है. वहीं रविवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर फिरोजाबाद में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे. यहां उन्होंने उप चुनाव के साथ-साथ कई मुद्दों पर बात की. यहां उन्होंने यूपी तक से बात करते हुए अखिलेश यादव पर तंज कसा.
ADVERTISEMENT
राजभर ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए यूपी तक से कहा कि सपा से मैनपुरी के लोग नफरत करते हैं. लोगों को डरा कर धमकाकर किसी की जमीन हड़प ली, किसी का अनाज छीन लिया और किसी को मुकदमे नहीं लिखने देना. इस तरह की शिकायतें मैनपुरी में घूमने के बाद मुझे मिली है.
ओपी राजभर, शिवपाल और अखिलेश यादव दोनों के करीब रहे हैं, पहले अखिलेश याद के साथ अब कहीं न कहीं शिवपाल यादव के साथ है. क्या चाचा-भतीजे साथ आएंगे इस सवाल पर सुभसपा प्रमुख ने कहा कि हम काफी कोशिश करके अखिलेश यादव और शिवपाल दोनों को एक साथ ले आए लेकिन अखिलेश यादव उन्हें अपने साथ नहीं रख पाए. उन्होंने कहा अखिलेश यादव नहीं चाहते कि परिवार एक रहे, उन्हीं के परिवार से अपर्णा अलग हुई हैं. उन्हीं के परिवार से शिवपाल अलग हुए हैं उन्होंने कहा कि जिस परिवार में एकता नहीं है वहां नुकसान होना तय है. शिवपाल अपनी खुद की पार्टी बना कर बैठे हैं, वह काम कर रहे हैं. चाचा और भतीजे में ही लड़ाई चल रही है कि हम बड़े कि तुम बड़े.
बता दें कि सुभासपा ने रमाकांत कश्यप को मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri) से उम्मीदवार बनाया है तो वहीं रमेश प्रजापति को खतौली से टिकट दिया है. मैनपुरी में लोकसभा और खतौली में विधानसभा का उपचुनाव होने वाला है.
यहां उनसे सवाल किया गया कि मैनपुरी उपचुनाव के बारे में कैसा रिस्पॉन्स आ रहा है. इस सवाल के जवाब में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मैनपुरी से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से रमाकांत कश्यप को उम्मीदवार बनाया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर के खतौली सीट से रमेश पजापति को मैदान में उतारा गया है. रजाभर ने कहा कि हमारे नेता गांव-गांव जाकर बता रहे हैं कि वो चुनाव क्यों लड़ रहे हैं.
मैनपुरी उपचुनाव: डिंपल यादव सोमवार को दाखिल करेंगी नामांकन, चाचा शिवपाल पर सबकी नजर
ADVERTISEMENT