समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार से कन्नौज में उनका सपना पूरा करने के लिए बनवाए गए ‘सोलर प्लांट’ (सौर संयंत्र) को ठीक कराने का आग्रह किया.
ADVERTISEMENT
सपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर कहा,
“आज पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम साहब की पुण्यतिथि पर उनको याद करते हुए उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार से आग्रह है कि इत्र नगरी कन्नौज में उनके सपने को पूरा करते हुए सपा सरकार के समय जो ‘सोलर प्लांट’ बना और सफलतापूर्वक चल रहा था, वह अब मरम्मत के अभाव में बंद पड़ा है, उसे ठीक करवाएं.”
अखिलेश यादव
आपको बता दें कि यह सोलर प्लांट अभी बंद पड़ा है.
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री ने 27 जुलाई 2015 को कलाम के निधन से 20 दिन पहले उनके कन्नौज आकर ‘सोलर प्लांट’ का उद्घाटन किए जाने की एक खबर भी साझा की. अखिलेश उस वक्त राज्य के मुख्यमंत्री थे.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
चाचा शिवपाल यादव के बयान पर अखिलेश का पलटवार, बीजेपी को जोड़ते हुए कही ये बात
ADVERTISEMENT