उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी दो तस्वीरें 21 नवंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं, जो लगातार चर्चा में हैं.
ADVERTISEMENT
इन तस्वीरों को लेकर विपक्ष के कई नेताओं ने इस बात का जिक्र कर चुटकी ली है कि योगी के साथ चहलकदमी करते हुए एक तस्वीर में पीएम मोदी के कंधों पर शॉल दिख रही है, जबकि उसी वक्त की दूसरी तस्वीर में ऐसा नहीं है.
राष्ट्रीय लोक दल चीफ जयंत चौधरी ने ट्वीट कर कहा है, ”योगी जी का जादू देखिए! आते समय शॉल है, लेकिन जाते हुए, शायद हाथ की सफाई से गायब कर दिया!!”
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह ने कहा है, ”राजभवन में 12 कैमरे से यह फोटो उतारी गई. एक फोटो में कंधे पर शॉल रखे हैं और दूसरी फोटो वगैर शॉल के है.”
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने भी अपने ट्वीट में इसी बात की तरफ इशारा किया है.
इसके अलावा समाजवादी पार्टी नेता उदयवीर सिंह ने कहा है, ”इस तस्वीर में ये कैसा लोचा. आगे से शॉल पीछे से अंगोछा.”
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये तस्वीरें ट्वीट कर कहा था, ”हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके. जिद है एक सूर्य उगाना है, अंबर से ऊंचा जाना है, एक भारत नया बनाना है”
CM योगी के कंधे पर हाथ रखकर चहलकदमी करते पीएम मोदी की तस्वीर के क्या हैं सियासी मायने!
ADVERTISEMENT