'मुख्तार अंसारी की सांस्थनिक हत्या', पप्पू यादव ने बाहुबली की मौत पर कह दी बड़ी बात

यूपी तक

• 12:09 AM • 29 Mar 2024

मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है. अब मुख्तार अंसारी की मौत पर कांग्रेस नेता पप्पू यादव का बयान सामने आया है. जानिए उन्होंने क्या कहा?

मुख्तार अंसारी और पप्पू यादव

Mukhtar Ansari

follow google news

Mukhtar Ansari: कार्डिएक अरेस्ट से माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है. बांदा जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मुख्तार को बचाने की काफी कोशिश की. मगर वह उसे नहीं बचा पाए. माफिया मुख्तार की मौत से यूपी में हड़कंप मच गया है. इसी के साथ अब मुख्तार की मौत पर राजनीति दलों के रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं.

यह भी पढ़ें...

बिहार के कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने भी मुख्तार अंसारी की मौत पर बयान दिया है. पप्पू यादव ने मुख्तार की मौत को ‘सांस्थानिक हत्या’ करार दिया है. पप्पू यादव ने सोशल मीडिया X पर मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर अपनी बात रखी है.

मुख्तार अंसारी की मौत पर क्या कहा पप्पू यादव ने?

कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने मुख्तार अंसारी को मौत को लेकर सोशल मीडिया X पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी जी की सांस्थानिक हत्या. क़ानून, संविधान, नैसर्गिक न्याय को 
दफन कर देने जैसा है.’

उन्होंने आगे लिखा, 'सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इसका स्वतः संज्ञान लें! उनके दिशा-निर्देश में निष्पक्ष जांच हो। कई दिन से वह आरोप लगा रहे थे उन्हें धीमा ज़हर दिया जा रहा है उनके सांसद भाई ने भी यह आरोप लगाया गया था। देश की संवैधानिक व्यवस्था के लिए अमिट कलंक'

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
इसका स्वतः संज्ञान लें! उनके
दिशा-निर्देश में निष्पक्ष जांच हो।

कई दिन से वह आरोप लगा रहे थे
उन्हें धीमा ज़हर दिया जा रहा है
उनके सांसद भाई ने भी यह आरोप
लगाया गया था। देश की संवैधानिक
व्यवस्था के लिए अमिट कलंक!
https://t.co/PuiXloILyB

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
इसका स्वतः संज्ञान लें! उनके
दिशा-निर्देश में निष्पक्ष जांच हो।

कई दिन से वह आरोप लगा रहे थे
उन्हें धीमा ज़हर दिया जा रहा है
उनके सांसद भाई ने भी यह आरोप
लगाया गया था। देश की संवैधानिक
व्यवस्था के लिए अमिट कलंक! https://t.co/PuiXloILyB

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
इसका स्वतः संज्ञान लें! उनके
दिशा-निर्देश में निष्पक्ष जांच हो।

कई दिन से वह आरोप लगा रहे थे
उन्हें धीमा ज़हर दिया जा रहा है
उनके सांसद भाई ने भी यह आरोप
लगाया गया था। देश की संवैधानिक
व्यवस्था के लिए अमिट कलंक! https://t.co/PuiXloILyB

— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) March 28, 2024 ">

सपा का भी आया बयान

इसी बीच समाजवादी पार्टी का भी मुख्तार अंसारी को लेकर बयान सामने आया है. सपा ने सोशल मीडिया X पर लिखा, 'पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो.’ 

बैरक में बोहेश पाया गया था मुख्तार अंसारी

बता दें कि मुख्तार अंसारी अपने बैरक में बेहोश पाया गया था. इसके बाद उसे फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. इसी दौरान उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई.

    follow whatsapp