कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता जब तक विकास पर बात नहीं करेगी तब तक ऐसी सियासत चलती रहेगी.
ADVERTISEMENT
प्रियंका ने मुरादाबाद में ‘प्रतिज्ञा रैली’ में सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा, ”मुख्यमंत्री लोगों के प्रति कोई अपनी जवाबदेही नहीं समझते… जब तक जनता जवाब नहीं मांगेगी, तब तक यह सिलसिला चलता रहेगा.”
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि जनता जब तक विकास पर बात नहीं करेगी, तब तक धर्म और जाति की राजनीति चलती रहेगी. उन्होंने कहा, ”जब तक अपने गांव की सड़क, रोजगार और स्वास्थ्य के सवाल सबसे महत्वपूर्ण नहीं होंगे तब तक आप इसी तरह की राजनीति में आप फंसे रहेंगे.”
प्रियंका ने कहा, ‘कांग्रेस सिर्फ विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहती है. हमने प्रतिज्ञाएं ली हैं, जो आप के विकास और आपके जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर हैं. आप अपने मुद्दों पर बात करिए.”
केंद्र सरकार की ओर से नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने का जिक्र करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा, ”किसानों का आंदोलन इसका प्रमाण है कि आप जब मन बना लेते हैं, अपने लिए लड़ते हैं तो सरकार को झुकना पड़ता है. किसानों ने त्याग किया और 700 से अधिक किसान शहीद हुए. उन 700 शहीदों के लिए प्रधानमंत्री ने संसद में दो मिनट का मौन तक नहीं किया.”
उन्होंने कहा कि ‘अक्टूबर में लखीमपुर खीरी में नरेंद्र मोदी सरकार के एक मंत्री के बेटे ने किसानों को अपनी जीप तले कुचल कर मार डाला’ लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर एक शब्द भी नहीं कहा.
प्रियंका बोलीं- ‘जब जनता पर अत्याचार हुआ, अखिलेश दिखाई नहीं पड़े’, BJP पर भी साधा निशाना
ADVERTISEMENT