कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) ‘टेनी’ द्वारा किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा और सवाल किया कि वह दागी मंत्रियों को कब तक बचाते रहेंगे.
ADVERTISEMENT
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सत्ता के संरक्षण के नशे का असर देखिए : गृह राज्य मंत्री एक के बाद एक किसानों को अपमानित करने वाले बयान दिए जा रहे हैं. लखीमपुर किसान नरसंहार के पहले भी इन्होंने किसानों को धमकाया था.’’
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने सवाल किया, ‘‘प्रधानमंत्री जी, दागी मंत्रियों को कब तक बचाते रहेंगे? कब तक इनकी बदजुबानी को हौसला देते रहेंगे?’’
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में अपने बेटे की कथित संलिप्तता को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे ‘टेनी’ का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश सिंह टिकैत को ‘‘दो कौड़ी का’’ बताते हुए नजर आ रहे हैं.
तिकुनिया कांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ की बर्खास्तगी समेत विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में उत्तर प्रदेश में किसानों ने गत बृहस्पतिवार को सुबह से राजापुर मंडी समिति परिसर में 75 घंटे लंबा धरना आयोजित किया था. इसमें राकेश टिकैत भी शामिल हुए थे.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
‘इन्हें जिला या राज्य बदर किया जाए’, अजय मिश्रा टेनी के विवादित बयान पर टिकैत का पलटवार
ADVERTISEMENT