रेलवे परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं की बात क्यों नहीं सुनी जा रही: प्रियंका गांधी

यूपी तक

• 12:56 PM • 01 Dec 2021

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रेलवे में नौकरियों के मुद्दे को लेकर बीजेपी की अगुवाई वाली नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट…

UPTAK
follow google news

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रेलवे में नौकरियों के मुद्दे को लेकर बीजेपी की अगुवाई वाली नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने ट्वीट कर कहा है, ‘‘नरेंद्र मोदी जी, आप अपने खरबपति मित्रों को तो कभी इतना इंतजार नहीं कराते. कृषि कानून बनने से पहले ही उनकी तैयारियां करा दी थीं. लेकिन, युवाओं से आपकी क्या दुश्मनी है? रेलवे की परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं की बात क्यों नहीं सुनी जा रही है?’’

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अब रेलवे में नई नौकरियों का सृजन न होने का दावा करते हुए कहा कि इसमें नौकरी तलाश रहे लोगों के साथ अन्याय बंद होना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘‘पहले रेलवे में नौकरी एक सम्मान की बात होती थी, आज रेलवे में नौकरी ही नहीं होती, जल्द ही, पहले की तरह रेलवे ही नहीं होगा! जनता से अन्याय बंद करो.’’

BJP शासन में उत्तर प्रदेश के लोग डर के साये में, यह ‘तानाशाहों की पार्टी’ है: भूपेश बघेल

    follow whatsapp