कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार, 29 दिसंबर को फिरोजाबाद में ‘शक्ति संवाद’ के तहत महिलाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ”किसी चुनाव में आपकी भलाई और सशक्तिकरण की बात नहीं होती. घोषणाएं होती हैं लेकिन प्रयास नहीं होते. (नेताओं की) मानसिकता है कि महिलाओं को नकारा जा सकता है, लेकिन मैं कह रही हूं कि अब आपको नकारा नहीं जा सकता.”
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, ”समझ लीजिए कि आप नेता हैं. आपने वादे-वचन कर लिए, लेकिन आपको अपने मन में मालूम है कि जब चुनाव आएगा और जाति-धर्म की बात करेंगे तो वोट मिल ही जाएगा, तो फिर काम क्यों करेंगे? काम नहीं करेंगे. काम तभी करेंगे जब हर नेता को मालूम होगा कि आपकी गली में आएंगे और अगर आपका विकास नहीं किया है तो दोबारा से वोट नहीं मिलेगा. आप अगर नेता को जवाबदेह नहीं बनाएंगे तो इसी तरह की राजनीति चलती रहेगी. बार-बार आपको धोखा दिया जाएगा, लेकिन आपके विकास की बात नहीं होगी.”
प्रियंका ने बुधवार को कहा,
-
”महंगाई का बोझ कौन उठा रहा है? समाज के संघर्ष का बोझ कौन उठा रहा है? आपके पैदा होते ही संघर्ष शुरू हो जाता है और आपके संघर्ष को पहचानने वाला कोई नहीं है. आपने बहुत झूठ सह लिए.”
-
”हमने शक्ति विधान में कहा है कि हम बीस लाख रोजगार देंगे. इनमें से आठ लाख महिलाओं के लिए होंगे. हमने आपकी सेहत, शिक्षा, सम्मान, स्वाभिमान के लिए अलग से घोषणापत्र तैयार किया है.”
-
”आप चुनाव में ऐसी पार्टी को जिताइए जो आपके बारे में बात करे. जो आपको यह बताए कि वह आपकी मदद कैसी करेगी, आपको सशक्त कैसे बनाएगी. महंगाई इतनी है आम इंसान और किसान त्रस्त हैं.”
इससे पहले फिरोजाबाद जाते वक्त प्रियंका गांधी ने चूड़ी उद्योग में जुड़ाई और झलाई का काम करने वाली सितारा जाटव से मुलाकात की.
यूपी कांग्रेस के मुताबिक, इस मुलाकात के बाद प्रियंका ने कहा, “हमारा शक्ति विधान (महिला घोषणा पत्र) ऐसी तमाम महिलाओं के हाथ में शक्ति देने के लिए है.”
पीयूष जैन केस, ACS अवनीश अवस्थी की शिकायत चुनाव आयोग तक पहुंची, SP-कांग्रेस ने की ये मांग
ADVERTISEMENT