MP में अखिलेश के बाद राजस्थान में जयंत देंगे कांग्रेस को टेंशन! 6 सीटों पर दावेदारी की तैयारी

समर्थ श्रीवास्तव

23 Oct 2023 (अपडेटेड: 23 Oct 2023, 11:30 AM)

Uttar Pradesh News : पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बीच INDIA अलायंस को भी लिटमस टेस्ट से गुजरना पड़ रहा है. इस अलायंस में…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बीच INDIA अलायंस को भी लिटमस टेस्ट से गुजरना पड़ रहा है. इस अलायंस में शामिल राजनीतिक दल मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के चुनाव में आमने-सामने नजर आ रहे हैं. इसकी ताजी बानगी मध्य प्रदेश में देखने को मिली, जब समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस पर गठबंधन में धोखा देने का आरोप लगाया और कई सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए. अब यूपी से INDIA अलायंस के दूसरे पार्टनर राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के जयंत चौधरी भी इसी राह पर जाते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

RLD ने कर दी बड़ी मांग!

जयंत चौधरी की पार्टी राजस्थान में कांग्रेस से 6 विधानसभा सीटें मांगने की तैयारी में है. 2018 के चुनाव में आरएलडी राजस्थान की दो सीटों भरतपुर और मालपुर से चुनाव लड़ी थी. आरएलडी कैंडिडेट सुभाष गर्ग भरतपुर सीट से करीब 15 हजार वोटों के अंतर से जीते. बाद में उन्हें गहलोत सरकार में मंत्री भी बनाया गया. हालांकि मालपुरा से आरएलडी कैंडिडेट करीब 30 हजार वोटों से हार भी गए.

जाट प्रभाव वाली सीटों पर है आरएलडी की नजर

इस बार आरएलडी राजस्थान में कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ रही है. सूत्रों के मुताबिक आरएलडी ने राजस्थान की ऐसी सीटों पर फोकस किया है, जहां जाट वोटर्स का अच्छा खासा प्रभाव है. एक अंदाजे के मुताबिक राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में करीब 40 सीटें ऐसी हैं, जहां जाट वोटों का असर है.

भीम आर्मी प्रमुख की भी होगी एंट्री

जयंत चौधरी अबतक प्रदेश की करीब 5 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार भी कर चुके हैं. आरएलडी नेताओं को लगता है कि 6 सीटों पर उनकी दावेदारी की तैयारी में कोई अचरज की बात नहीं, क्योंकि हर पार्टी चाहती है कि चुनाव दर चुनाव उसका आधार बढ़े. सूत्रों का यह भी दावा है कि आरएलडी राजस्थान में अपनी चुनावी संभावनाओं को मजबूत करने के लिए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की मदद भी से सकती है. भीम आर्मी की मदद से दलित वोटों को अपने पक्ष में लाने की भी तैयारी की जा रही है.

    follow whatsapp