भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद और एक्टर रवि किशन ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) पर जारी सियासत से लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान से पैदा हुए विवाद तक कई मुद्दों पर यूपी तक से बातचीत की है.
ADVERTISEMENT
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के श्रेय को लेकर समाजवादी पार्टी (एसपी) के दावों पर रवि किशन ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी थी, एसपी झूठी बातों के लिए जानी जाती है. उन्होंने कहा, ”अखिलेश को झूठ नहीं बोलना चाहिए. इस पर खुशी जाहिर करनी चाहिए थी, चुनाव है मगर राजनीति झूठी नहीं होनी चाहिए.”
एसपी चीफ अखिलेश यादव के कार्यक्रमों में जुटने वाली भीड़ को लेकर उन्होंने कहा, ”एसपी की भीड़ तो 2014 में भी मैंने देखी थी, 2017 में भी और 2019 में भी, भीड़ से चुनाव में माहौल तय करना गलत है. इनके पास MY फैक्टर है पर इसका मतलब यह नहीं कि इनका माहौल है.”
उन्होंने एसपी पर निशाना साधते हुए कहा, ”जिन्नवादी सोच गलत है, अयोध्या में जब गोली चली, मुझे समझ नहीं आता इन्हें हिंदुओं से क्या दिक्कत है. जिन्ना ने देश के लिए गलत किया, अभी तक घाव नहीं भर पाए. जो जिन्ना को जिंदा कर रहे हैं उन्हें इतिहास पढ़ना चाहिए. आप एक समुदाय को अपनी ओर लाना चाहते हो साफ दिख रहा.”
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब को लेकर पैदा हुए विवाद पर उन्होंने कहा, ”बार-बार एक आदमी उठकर हिंदुओं पर प्रहार क्यों करता है. हिंदू कभी इस लेवल पर नही गिरा. इन्हें हेडलाइन चाहिए.
‘असली आजादी’ को लेकर कंगना रनौत के बयान पर बीजेपी सांसद ने कहा, ”उन्होंने जो बयान दिया, उनकी सोच का बयान था, मैं बोलूंगा कुछ तो वायरल हो जाएगा. मैं उनकी सोच से इत्तेफाक नहीं रखता.”
हास्य कलाकार वीर दास के मोनोलॉग ‘‘आई कम फ्रॉम टू इंडियाज’’ को लेकर पैदा हुए विवाद पर रवि किशन ने कहा, ”वीर दास ने बहुत दुख पहुंचाया है, मैंने उनके साथ काम भी किया है. हिंदुस्तान को नीचा दिखाकर बाहरी देशों में वह वाहवाही बटोर रहे हैं. ऐसी सोच से तकलीफ हुई, वीर दास को कुछ तालियां बटोरनी थीं, पैसे कमाने थे. कलाकार के रूप में बहुत दुखी हुआ हूं. अपने देश में जाकर उसका मजाक ना बनाइए. उनको देश की जनता से माफी मांगनी पड़ेगी.”
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के कामकाम पर रवि किशन ने कहा, ”मैं 30 साल से जानता के बीच हूं, जितने विकास के काम हुए योगी सरकार में हुए हैं, पहले कभी नहीं हुए. योगी ही सीएम फेस होंगे और (आगामी विधानसभा चुनाव में) 350 से ज्यादा सीट आएंगी.”
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पूरी रात चला अखिलेश का रथ! सुबह 4:30 बजे पहुंचे लखनऊ, उमड़ा हुजूम
ADVERTISEMENT