UP News: लोकसभा चुनावों से ठीक पहले राष्ट्रीय लोकदल चीफ जयंत चौधरी ने भाजपा नीत एनडीए से हाथ मिला लिया था. इंडिया गठबंधन और अखिलेश यादव का साथ छोड़ जयंत चौधरी को एनडीए में आने का सियासी लाभ भी मिला और तीसरी बार नरेंद्र मोदी सरकार बनने के बाद जयंत चौधरी को केंद्रीय मंत्री बना दिया गया. साल 2014 में के बाद से चौधरी परिवार दिल्ली की राजनीति से दूर हो गया था. आखिरी बार मनमोहन सिंह सरकार में अजीत चौधरी केंद्रीय मंत्री थे.
ADVERTISEMENT
अब जब जयंत चौधरी को केंद्रीय मंत्री बनाया गया है तो सरकार की तरफ से उनको सरकारी आवास भी दे दिया गया है. बता दें कि जयंत चौधरी को टाइप आठ का बंगला दिया गया है. अब दिल्ली में जयंत चौधरी के सरकारी आवास का परिचय पच्चीस तुग़लक़ रोड है.
मोदी सरकार के मंत्रियों को मिले सरकारी बंगले
बता दें कि मोदी सरकार के नए मंत्रियों को मिलें सरकारी बंगलों में से एक मंत्री को छोड़ बाकी सभी नए कैबिनेट मंत्रियों को टाइप आठ का सरकारी बंगला दिया गया है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को बारह सफ़दरजंग रोड स्थित बंगला दिया गया है तो वहीं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को तीन कृष्णा मेनन मार्ग स्थित बंगला दिया गया है.
इसी तरह केंद्रीय मंत्री लल्लन सिंह को नौ त्यागराज मार्ग, के.राममोहन नायडू को 22 अकबर रोड स्थित आवास मिला है. इसी के साथ केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी 7-B जनपथ स्थित बंगले पर रहेंगे.
बता दें कि एच.डी कुमारस्वामी को 6 कुशक रोड तो वही चिराग पासवान को एक सुनहरी बाग रोड स्थित सरकारी बंगला दिया गया है. केंद्रीय मंत्री सी आर पाटिल को दो सफ़दरजंग लेन का टाइप छह का बंगला मिला है तो वहीं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार प्रताप राव जाधव को भी टाइप आठ का बंगला 23 अशोक रोड दिया गया है.
ADVERTISEMENT