जन्मदिन के मौके पर अखिलेश ने UP बोर्ड के मेधावियों को लैपटॉप बांट योगी सरकार से की ये मांग

यूपी तक

• 08:16 AM • 01 Jul 2022

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आज जन्मदिन है. अपने जन्मदिन के मौके पर अखिलेश ने यूपी बोर्ड…

UPTAK
follow google news

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आज जन्मदिन है. अपने जन्मदिन के मौके पर अखिलेश ने यूपी बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के पांच-पांच छात्रों को लैपटॉप बांटा. इस मौके पर अखिलेश ने कहा कि उनकी प्रदेश में सरकार नहीं है, इसलिए कुछ बच्चों को लैपटॉप दे पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने यूपी की योगी सरकार से कहा कि हम बीजेपी सरकार को याद दिलाना चाहते हैं कि उन्होंने कहा था कि सबको लैपटॉप देंगे. पिछली बार तो उन्होंने अपना वादा नहीं निभाया और छात्रों को लैपटॉप नहीं दिया. अखिलेश ने इस बार सरकार से छात्रों को लैपटॉप देने की मांग की है.

बता दें कि अखिलेश के जन्मदिन पर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आ रहा है. लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर भंडारे का आयोजन किया गया है और केक कटिंग का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है.

वहीं यूपी सरकार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई पक्ष-विपक्ष के नेता अखिलेश को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. सीएम योगी ने ट्वीट कर अखिलेश को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.

गौरतलब है कि अखिलेश यादव यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं और सीएम योगी नेता सदन हैं. विधानसभा के अंदर अखिलेश और योगी के बीच प्रदेश के तमाम मुद्दों को लेकर जुबानी जंग देखने को मिलती है. बता दें कि अखिलेश यादव का आज 49वां जन्मदिन है. साल 2012 में वह 38 साल की उम्र में प्रदेश के सबसे युवा मुख्यमंत्री बने थे.

अखिलेश यादव जन्मदिन विशेष: अमर सिंह, TV सीरियल हैना मॉन्टेना और टर्न हो गई टीपू की लाइफ

    follow whatsapp