समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज में बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा.
ADVERTISEMENT
एसपी चीफ ने कहा,
“जो लोग एसपी की लाल टोपी पर ना जाने क्या-क्या कहते थे, आज खुद टोपी पहने बैठे हैं. मुझे खुशी है उन्होंने लाल टोपी नहीं पहनी, आज कोई और टोपी पहन ली, सिद्धांत पर कैसे खड़े रहेंगे? खाली टोपी पहनने से कुछ नहीं होगा.”
अखिलेश यादव
बता दें कि 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 42 वें स्थापना दिवस के मौके पर लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवा टोपी पहने दिखे थे. गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार के दौरान बीजेपी के कई नेताओं ने एसपी की लाल टोपी को लेकर निशाना साधा था.
पीएम मोदी ने कहा था, ”आज पूरा यूपी भली-भांति जानता है कि लाल टोपी वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है, आपकी दुख-तकलीफों से नहीं. लाल टोपी वालों को सत्ता चाहिए, घोटालों के लिए, अपनी तिजोरी भरने के लिए, अवैध कब्जों के लिए, माफियाओं को खुली छूट देने के लिए. लाल टोपी वालों को सरकार बनानी है, आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए, आतंकियों को जेल से छुड़ाने के लिए और इसलिए, याद रखिए, लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं यानी खतरे की घंटी.”
वहीं बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान जब अखिलेश यादव से उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव के बीजेपी में जाने की अटकलों पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इन बातों के लिए आपको समय नहीं व्यर्थ करना चाहिए.
एसपी चीफ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “लोकतंत्र में वोट लूटने की एक्सपर्ट बीजेपी बन गई है. बीजेपी से फेयर चुनाव की उम्मीद करना अपने आप से धोखा देना होगा.”
अखिलेश ने आरोप लगाया कि एमएलसी चुनाव के दौरान एटा में पुलिस कप्तान और डीएम ने मिलकर एसपी के प्रत्याशी को पर्चा नहीं भरने दिया, फर्रुखाबाद में भी यही हुआ.
यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले में बलिया के पत्रकारों को जेल में बंद करने पर एसपी चीफ ने कहा, “पेपर लीक का खुलासा करने वाले पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया. बच्चे रो रहे हैं, मां रो रही है. उनको नहीं पता था कि बेटा घर नहीं लौटेगा. यह बहुत निंदनीय व्यवहार हो रहा है.”
उन्होंने कहा, “पत्रकार साथियों, बीजेपी राज में आप भी सुरक्षित नहीं हैं, आप सच्ची खबर चलाएंगे तो ये आपको भी जेल में डाल देंगे.”
गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हमले के मामले में अखिलेश ने कहा कि अभी जो जानकारी आ रही है, आरोपी के पिता ने कहा कि उसके साथ कई इशू हैं, वह भी देखना होगा.
अखिलेश ने दावा किया कि एमएलसी चुनाव में उनकी पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि विधान परिषद चुनाव में जिस तरह से पहले लुट हुई थी, वह दोबारा न हो, बहुत सावधान रहना होगा.
ADVERTISEMENT