भाजपाई विधायक विधानसभा के सत्र में खेल रहे हैं ताश और कर रहे हैं प्रदेश का नाश: अखिलेश

यूपी तक

• 11:36 AM • 24 Sep 2022

UP Political News: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान बीजेपी विधायक के वीडियो गेम खेलते हुए वायरल वीडियो पर समाजवादी पार्टी के मुखिया…

UPTAK
follow google news

UP Political News: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान बीजेपी विधायक के वीडियो गेम खेलते हुए वायरल वीडियो पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बीजेपी विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपाई विधायक यूपी विधानसभा के सत्र में खेल रहे हैं ताश और कर रहे हैं प्रदेश का नाश.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से वायरल वीडियो को पोस्ट कर ट्वीट में लिखा, “भाजपाई विधायक यूपी विधानसभा के सत्र में खेल रहे हैं ताश और कर रहे हैं प्रदेश का नाश. भाजपा के उन विधायक जी को धन्यवाद जिन्होंने पीछे से ये वीडियो बनाकर व वायरल कर जनहित का काम किया. अब देखना ये है कि मुख्यमंत्री जी इन मा. विधायकजी पर ‘नैतिक बुलडोज़र’ कब चलाएंगे?”

दरअसल, वायरल वीडियो मानसून सत्र का है, जिसमें महोबा जिले की सदर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक राकेश गोस्वामी टेबलेट पर वीडियो गेम खेलते नजर आ रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने ‘तीन पत्ती’ गेम खेला.

वहीं, एक अन्य वीडियो में झांसी के भाजपा विधायक रवि शर्मा सदन के अंदर कथित तौर पर तंबाकू खाते दिख रहे हैं. इन्हीं 2 वायरल वीडियो को लेकर समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर हमला तेज कर दिया है. सपा ने ट्वीट इसे बेहद निंदनीय और शर्मनाक बताया है.

सपा के ट्विटर अकाउंट से भी साधा गया निशाना

अखिलेश यादव के बीजेपी विधायक पर तंज कसने से पहले समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दोनों वीडियो को पोस्ट कर भाजपा पर हमला किया गया.

सपा ने ट्वीट कर कहा,

“सदन की गरिमा को तार-तार कर रहे भाजपा विधायक! महोबा से भाजपा विधायक सदन में मोबाइल गेम खेल रहे, झांसी से भाजपा विधायक तंबाकू खा रहे. इन लोगों के पास जनता के मुद्दों के जवाब हैं नहीं और सदन को मनोरंजन का अड्डा बना रहे. बेहद निंदनीय एवं शर्मनाक.”

सपा

कैस रहा इस बार का मानसून सत्र?

गौरतलब है कि विधानसभा सत्र की शुरुआत के पहले दिन सोमवार को सपा की अनुपस्थिति में ही सदन की कार्यवाही संपन्न हुई.

सपा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने अपने सभी विधायकों के साथ महंगाई, बेरोजगारी, बदहाल कानून-व्यवस्था और किसान, महिला व युवा उत्पीड़न जैसे जनहित के मुद्दों को लेकर सपा मुख्यालय से विधानसभा तक ‘पैदल मार्च’ निकालने का ऐलान किया था.

वहीं, गुरुवार 22 सितंबर का दिन यूपी विधानसभा के लिए खास रहा. इस दौरान सदन में कार्यवाही का पूरा दिन महिलाओं के लिए आरक्षित रहा. विधानसभा सत्र में इस बार यह एक नई तरह की पहल हुई.

यूपी विधानसभा में BJP विधायकों ने खेला वीडियो गेम, खाया तंबाकू? अब वीडियो हो रहा वायरल

    follow whatsapp