सपा के कार्यकाल में लगा बिजली कारखाना, BJP अब तक पूरा नहीं कर पायी काम: अखिलेश

भाषा

30 Dec 2023 (अपडेटेड: 30 Dec 2023, 04:28 PM)

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.

UPTAK
follow google news

समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए यहां कहा कि सपा सरकार में उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बिजली कारखाना एटा में लगा था, जिसका काम अब तक पूरा नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें...

साल 2017 में नक्सली हमले में शहीद हुए केपी सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने ब्लॉक जैथरा के ग्राम डाढ़ी पहुंचे अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव (2024 लोकसभा) देश के संविधान को बचाने का चुनाव है.

उन्होंने कहा, “अगर 2024 में ये लोग (भाजपा) लौट कर आ गए तो वोट डालने का अधिकार भी छीन लेंगे. एक ओर जहां महंगाई बढ़ गई है, बेरोजगारी बढ़ी है तो दूसरी ओर यह सरकार दावा कर रही है कि बड़े-बड़े उद्योगपति आएंगे कारखाने लगाएंगे.”

अखिलेश यादव ने कहा कि सात साल में भाजपा ने एक भी ऐसा जिला अस्पताल नहीं बनाया जहां गरीबों का मुफ्त इलाज किया जाता हो. उन्होंने कहा कि भाजपा का काम है केवल झूठे मुकदमा करना, विपक्ष की आवाज को दबाना. उन्होंने दावा किया कि चुनाव में जनता भाजपा का सफाया कर देगी.

    follow whatsapp