UP चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ सपा में आए थे इमरान मसूद, अब BSP में जानें की अटकलें तेज

कुमार अभिषेक

• 04:37 AM • 19 Oct 2022

UP Political News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तेज तर्रार नेता और अपने बयानों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाले पूर्व विधायक इमरान मसूद को…

UPTAK
follow google news

UP Political News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तेज तर्रार नेता और अपने बयानों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाले पूर्व विधायक इमरान मसूद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस से समाजवादी पार्टी में गए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े मुस्लिम चेहरे इमरान मसूद अब बसपा का दामन थाम सकते हैं. कहा जा रहा है कि इमरान मसूद आज यानी बुधवार को बसपा चीफ मायावती से मिलेंगे और पूरी संभावना है कि वह पार्टी में शामिल हो जाएं.

यह भी पढ़ें...

यूपी चुनाव से पहले सपा में आए थे मसूद

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले इमरान मसूद ने कांग्रेस छोड़ सपा का दामन थाम लिया था. सपा जॉइन करते वक्त उन्होंने पार्टी और अखिलेश यादव के कसीदे पढ़े थे. उस दौरान ऐसा कहा गया था कि इमरान मसूद नकुड़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन समाजवादी पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. टिकट न मिलने से इमरान मसूद के नाराज होने की खबर भी सामने आई थी.

मगर बाद में सपा ने ट्वीट कर एक सफाई थी दी. पार्टी ने कहा था, “समाजवादी पार्टी का बढ़ता कारवां. कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता इमरान मसूद जी ने अपने साथियों के साथ समाजवादी पार्टी को दिया समर्थन.”

गौरतलब है कि इमरान मसूद साल 2007 में मुजफ्फराबाद सीट से निर्दलीय विधायक रह चुके हैं. कांग्रेस के टिकट पर वह दो बार सहारनपुर से लोकसभा का चुनाव लड़े थे, हालांकि दोनों बार उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था.

PFI पर बैन को लेकर अब BSP सुप्रीमो मायावती ने खोला मोर्चा, ट्वीट में किया संघ का जिक्र

    follow whatsapp