Rakesh Tikait News: भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत सोमवार को यूपी के संभल जिले के चंदौसी पहुंचे. यहां राकेश टिकैत ने भाकियू कार्यकर्ताओं और पदाघिकारियों से मुलाकात की. पत्रकारों से बातचीत के दौरान टिकैत ने 2024 चुनाव से पहले एक बार फिर आंदोलन होने का दावा किया. टिकैत ने कहा कि ‘इस देश में आंदोलन चलते रहेंगे और इस देश को आंदोलन ही बचाएगा. इस देश में जब आंदोलन चलते रहेंगे तो सरकार खुद सचेत होगी और आंदोलन कमजोर होंगे तो सरकार अपनी पॉलिसी लेकर आएगी.’ इस मौके पर टिकैत हरे रंग के बजाय अपने सिर पर भगवा साफा बांधे हुए नजर आए. मगर जब भगवा रंग को लेकर सवाल किया गया तो वह अपने साफे के भगवा रंग की तुलना तिरंगे से करते हुए दिखाई दिए. और फिर बाद में सभी को भगवा पहनने की नसीहत भी दी.
ADVERTISEMENT
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर टिकैत ने कहा, “चुनाव से हमारा कोई संबंध नहीं है और ना ही हम चुनाव लड़ रहे हैं. बल्कि चुनाव तो पॉलिटिकल पार्टियां लड़ रही हैं. सरकार की जो भी गलत नीतियों होगी उसका विरोध जरूर करेंगे.”
टिकैत ने कहा, “जब सरकार ने फसलों पर एमएसपी रेट लागू कर दिए तो बिजली को भी फ्री कर देना चाहिए. 7 से 8 स्टेट में बिजली बिल्कुल फ्री है. हरियाणा में ₹15 हॉर्स पावर रेट है और हमारे यहां 175 रुपए हॉर्स पावर रेट है. टिकैत ने कहा कि यह लोग गांव की अर्थव्यवस्था को खत्म करना चाहते हैं और जमीनों को छीनना चाहते हैं. योजनाएं चाहे सरकार की हो या प्राइवेट लेकिन जमीन जरूर छिन रही है.”
वहीं, 2024 के चुनाव से पहले बीजेपी सरकार द्वारा मांगों को पूरा नहीं करने पर आंदोलन शुरू करने के सवाल पर टिकैत ने कहा कि ‘आंदोलन तो होंगे ही.’
ADVERTISEMENT