संभल से सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क को चुकाना होगा 19100000 रुपये का बिजली बिल

यूपी तक

• 04:20 PM • 20 Dec 2024

Sambhal SP MP Zia ur Rehman Barq News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के दीपा सराय मोहल्ले में संभल से लोकसभा सांसद जिया उर रहमान बर्क के आवास के बाहर बनी सीढ़ियों को शुक्रवार को बुलडोजर ने गिरा दिया. वहीं, बिजली चोरी के आरोप में बर्क के खिलाफ 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

Ziaur Rahman Barq

संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क.

follow google news

Sambhal SP MP Zia ur Rehman Barq News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के दीपा सराय मोहल्ले में संभल से लोकसभा सांसद जिया उर रहमान बर्क के आवास के बाहर बनी सीढ़ियों को शुक्रवार को बुलडोजर ने गिरा दिया. सीढ़ियों को बुलडोजर से गिराया गया, जिसका वीडियो सामने आया है. पिछले 15 दिनों से संभल के अलग-अलग इलाकों में नालों से अतिक्रमण हटाने का अभियान चल रहा है. आज भी भारी पुलिस बल की मदद से सांसद के आवास की सीढ़ियां गिरा दी गईं. 

यह भी पढ़ें...

बर्क पर लगा 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना 

इससे पहले बिजली विभाग ने जिया उर रहमान पर बिजली चोरी के आरोप में 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया और कथित बिजली चोरी के लिए उनके आवास की बिजली भी काट दी. अधिकारियों ने कहा कि सांसद के खिलाफ गुरुवार को विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 135 के तहत बिजली चोरी के आरोप में पुलिस द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है. उन्होंने बताया कि उनके पिता ममलूकुर रहमान बर्क पर भी दीपा सराय इलाके में उनके घर पर निरीक्षण के दौरान सरकारी अधिकारियों को कथित तौर पर धमकाने का मामला दर्ज किया गया है. 

 

 

संभल के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार ने बताया, "आज भी संभल में बिजली जांच अभियान जारी है. बिजली विभाग ने सांसद पर 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. उनके आवास की बिजली आपूर्ति भी काट दी गई है." पुलिस ने बताया कि सांसद के खिलाफ बिजली अधिनियम, 2003 की धारा 135 (बिजली की चोरी या बिजली का अनधिकृत उपयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया. 

गौरतलब है कि बर्क उन लोगों में शामिल हैं, जिनके खिलाफ पुलिस ने 24 नवंबर को हुई हिंसा के सिलसिले में मामला दर्ज किया है.  संभल के कोट गर्वी इलाके में अदालत के आदेश पर मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण का विरोध करने पर सुरक्षाकर्मियों के साथ हुई झड़प में चार स्थानीय लोगों की मौत हो गई थी. 

एसपी ने ये कहा

पुलिस अधीक्षक (संभल) कृष्ण कुमार बिश्नोई ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया था कि कल सुबह साढ़े सात बजे बिजली विभाग के संतोष त्रिपाठी दीपा सराय में बिजली उपकरणों की जांच कर रहे थे, तभी वह ममलूकुर रहमान बर्क (सांसद के पिता) के घर गए और वहां बिजली उपकरणों की जांच की. इस दौरान ममलूकुर रहमान बर्क ने इंजीनियर वी. के गंगल और अजय कुमार शर्मा के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया, सरकारी काम में बाधा डाली.

 

 

 एसपी ने कहा कि बर्क ने इंजीनियर से कहा कि सरकार बदल जाएगी और हम तुम्हें बर्बाद कर देंगे. इस दौरान उन्होंने अपशब्दों का प्रयोग किया। बिजली विभाग ने इसका वीडियो भी बनाया है. बिश्नोई ने बताया कि ममलूकुर रहमान बर्क, वसीम, सलमान के खिलाफ नखासा थाने में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

    follow whatsapp