लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में बुधवार को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ आगे बढ़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि निषादों के समर्थन के बिना सरकार नहीं बन सकती है. संजय निषाद ने बीजेपी को सभी सीटों पर समर्थन देने की बात भी कही. इसके अलावा, निषाद ने एसपी और बीएसपी पर निशाना भी साधा.
ADVERTISEMENT
प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय निषाद ने बताया, “हमारा 3 दिवसीय अधिवेशन हुआ, जिसमें 10 राज्यों के लोगों से साथ प्रदेश के सभी 75 जिलों के लोग शामिल हुए. अधिवेशन में तमाम प्रस्ताव पास हुए.”
“हम सरकार में आए तो संविदा को करेंगे समाप्त”
निषाद ने कहा है, “हर जिले में हर जाति के लिए कोचिंग सेंटर तैयार हों. हम सरकार में आते हैं तो संविदा समाप्त होगी. निषाद राज और भगवान श्री राम गले मिले थे तो दुनिया में शांति हुई, इसे पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए. निषाद राज के किले पर भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी.”
“बीजेपी ने अपने मुकदमे वापस लिए, हमारे कार्यकर्ताओं के मुकदमे भी वापस हों”
उन्होंने कहा, “गरीबों के लिए बैकलॉग की व्यवस्था की जाए. आर्थिक आधार पर बैकलॉग से पद भरे जाएं. बीजेपी को सभी सीटों पर हमारा समर्थन मिलेगा.”
इसके अलावा निषाद ने कहा, “बीजेपी ने जैसे अपने मुकदमे वापस लिए, वैसे ही हमारे भी कार्यकर्ताओं के मुकदमे वापस हों. हमें आरक्षण दिया जाए.”
प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी का 160 सीटों पर प्रभाव है और हमने 70 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी से बात की है.
एसपी-बीएसपी पर बोला हमला
समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए संजय निषाद ने कहा कि एसपी का दोहरा चरित्र है और वह अपने गिरेबान में झांक कर देखे. वहीं, बीएसपी को लेकर उन्होंने कहा कि जब बहन जी (बीएसपी सुप्रीमों मायावती) की बात आती है तो वह यह ध्यान देती हैं कि थाने पर कौन-कौन रहता है.
इनपुट: कुमार अभिषेक और आशीष श्रीवास्तव
ADVERTISEMENT