Noida News: नोएडा का चर्चित श्रीकांत त्यागी केस थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. बता दें कि नोएडा के सेक्टर 93-बी स्थित सोसायटी में एक महिला से पांच अगस्त को बदसलूकी करने के मामले में गिरफ्तार श्रीकांत त्यागी मामले में गौतम बुद्ध नगर के भाजपा सांसद डॉ. महेश शर्मा के खिलाफ त्यागी समाज आज यानी 21 अगस्त को नोएडा में महापंचायत करने वाला है. इस बीच सांसद महेश शर्मा की ओर से एक बड़ा बयान सामने आया है.
ADVERTISEMENT
भाजपा सांसद ने कहा,
“पिछले दिनों उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का पद खाली हुआ, जिसमें मेरे नाम पर विचार चल रहा था. राजनीतिक षड्यंत्र के तहत कुछ लोगों का मकसद मुझे विवादों में लाना था, ताकि प्रदेश स्तर पर कोई जिम्मेदारी मुझे नहीं मिल पाए.”
महेश शर्मा
दूसरी तरफ, महापंचायत को लेकर संपर्क किए जाने पर सांसद महेश शर्मा ने कहा, “मेरा त्यागी समाज से किसी तरह का कोई द्वेष नहीं है. हम एक परिवार की तरह हैं. सेक्टर 93-बी स्थित सोसाइटी में महिला से अभद्रता के बाद मैंने इस घटना के आरोपी श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी की मांग एक जनप्रतिनिधि के रूप में की थी.”
सांसद ने कहा कि सोसाइटी में हंगामे की सूचना पर पार्टी के आला नेताओं ने फोन करके उन्हें तत्काल मौके पर जाने के लिए कहा था. स्थानीय लोगों ने पहले ही छह लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था.
महेश शर्मा के मुताबिक, “त्यागी समाज का इस पूरे प्रकरण से कोई लेना-देना नहीं था. यह मुद्दा केवल श्रीकांत तक सीमित था. ना तो मैंने श्रीकांत पर गैंगस्टर कानून लगाने के लिए कहा और ना ही सोसाइटी में घुसने वाले युवकों को गिरफ्तार कराया था. दोनों काम पुलिस ने किए हैं. इस पूरे मामले में मैंने एक जनप्रतिनिधि के रूप में ही कार्रवाई की थी. मैंने पूरी बात भाजपा के वरिष्ठ नेताओं तक पहुंचाई है.’’
त्यागी समाज की महापंचायत: नोएडा पुलिस ने रूट किया डायवर्ट, घर से निकलने से पहले इसे देखें
ADVERTISEMENT