नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास से पहले सिद्धार्थनाथ ने अखिलेश को कहा ‘क्रेडिट चोर’

यूपी तक

• 08:43 AM • 23 Nov 2021

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता सिद्धार्थनाथ सिंह ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता सिद्धार्थनाथ सिंह ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव को निशाने पर लिया है.

यह भी पढ़ें...

सिद्धार्थनाथ ने 23 नवंबर को ट्वीट कर कहा है, ”अब मोदी जी 25 तारीख को नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का शिलान्यास करने वाले हैं. मुंगेरीलाल के सपने देखने वाला एक व्यक्ति अपनी कुंभकर्णी नींद से जागेगा और कहेगा कि यह तो मेरा सपना था जो योगी जी ने चुरा लिया है. #क्रेडिटचोर_अखिलेश”

सिद्धार्थनाथ का यह ट्वीट ऐसे वक्त में आया है, जब एसपी चीफ अखिलेश यादव लगातार यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार को ‘शिलान्यास का शिलान्यास’ करने वाली सरकार बता रहे हैं. हाल ही में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के श्रेय को लेकर भी एसपी और सत्तारूढ़ बीजेपी के बीच भारी सियासी खींचतान देखने को मिली है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में मंगलवार को बताया गया कि यह देश का पहला नेट जीरो एमिसन्स एयरपोर्ट होगा.

बयान में बताया गया है, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर में 25 नवंबर को दोपहर एक बजे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला एकमात्र राज्य बनने की दिशा में अग्रसर हो जाएगा.’’

रणनीतिक नजरिए से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का अलग महत्व होगा और इससे दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के अलावा अलीगढ़, आगरा, फरीदाबाद और पड़ोसी क्षेत्र के लोगों की जरूरतें पूरी होंगी.

अखिलेश पर BJP का पलटवार, वीडियो पोस्ट कर कहा- ‘पिता-चाचा जो भी हो, उसको धकियाना पड़ता है’

    follow whatsapp