Sisamau By-Election 2024 Result LIVE Updates: सपा की नसीम सोलंकी ने लहराया जीत का परचम, भाजपा को मिली हार

यूपी तक

23 Nov 2024 (अपडेटेड: 23 Nov 2024, 12:45 PM)

Sisamau By-Election 2024 Result LIVE Updates :  कानपुर के सीसामऊ विधानसभा सीट पर इरफान सोलंकी के इस्तीफे के बाद यहाँ उपचुनाव हुआ है. इस सीट पर सपा ने शानदार जीत हासिल की है.

सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव 2024

सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव 2024

follow google news

Sisamau By-Election 2024 Result LIVE Updates :  कानपुर के सीसामऊ विधानसभा सीट पर इरफान सोलंकी के इस्तीफे के बाद यहाँ उपचुनाव हुआ था. सपा ने यहां से उनकी पत्नी नसीम सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है. जबकि भाजपा ने सुरेश अवस्थी को मैदान में उतारा था. वहीं अब सपा ने इस सीट पर शानदार जीत हासिल की है.

  • 12:32 PM • 23 Nov 2024

    सीसामऊ से सपा की बड़ी जीत

    कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा की नसीम सोलंकी ने जीत हासिल कर ली है. नसीम सोलंकी को करीब 8 हजार वोट से जीत हासिली की है. बता दें कि यहां से भाजपा के सुरेश अवस्थी को हार मिली है.सपा की नसीम सोलंकी को 69,666 वोट मिले हैं तो वहीं सुरेश अवस्थी को 61,037 वोट मिले हैं.  नसीम सोलंकी ने 8,629 वोटों से जीत हासिल की है. 

  • 12:26 PM • 23 Nov 2024

    सपा की नसीम सोलंकी को मिली जीत

    कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा की नसीम सोलंकी ने जीत हासिल कर ली है. नसीम सोलंकी को करीब 8 हजार वोट से जीत हासिली की है. बता दें कि यहां से भाजपा के सुरेश अवस्थी को हार मिली है.

  • 12:14 PM • 23 Nov 2024

    जीत की ओर आगे बढ़ रही हैं नसीम सोलंकी

    सीसामऊ सीट में 18वें राउंड की गितनी के बाद सपा की नसीम सोलंकी जीत की ओर बढ़ रही हैं. यहां से बीजेपी के सुरेश अवस्थी काफी पीछे चल रहे हैं. कानपुर की सीसामऊ सीट पर 18वें राउंड की काउंटिंग खत्म हो गई है. यहां बीजेपी को 53379 और सपा प्रत्याशी को 67131 वोट मिले. सपा की नसीम सोलंकी यहां से करीब 13 हजार वोट से आगे चल रही हैं.

  • 11:44 AM • 23 Nov 2024

    14वें राउंड की गिनती के बाद घटी सपा की लीड

    सीसामऊ सीट में सात  राउंड की गितनी के बाद सपा की नसीम सोलंकी ने बड़ी बढ़त बना ली है. यहां से बीजेपी के सुरेश अवस्थी पीछे चल रहे हैं. कानपुर की सीसामऊ सीट पर 17वें राउंड की काउंटिंग खत्म हो गई है. यहां बीजेपी को 49905 और सपा प्रत्याशी को 64441 वोट मिले. सपा की नसीम सोलंकी यहां से करीब 14 हजार वोट से आगे चल रही हैं.

  • 11:27 AM • 23 Nov 2024

    Sisamau By-Election Result : 14वें राउंड के बाद सपा इतने वोटों से आगे

    सीसामऊ सीट में सात  राउंड की गितनी के बाद सपा की नसीम सोलंकी ने बड़ी बढ़त बना ली है. यहां से बीजेपी के सुरेश अवस्थी पीछे चल रहे हैं. कानपुर की सीसामऊ सीट पर 14वें राउंड की काउंटिंग खत्म हो गई है. यहां बीजेपी को  34352 और सपा प्रत्याशी को 60639 वोट मिले. सपा की नसीम सोलंकी यहां से करीब 26 हजार वोट से आगे चल रही हैं.

  • 10:43 AM • 23 Nov 2024

    सीसामऊ उपचुनाव रिजल्ट : 30 हजार वोट से सपा आगे

    सीसामऊ सीट में सात  राउंड की गितनी के बाद सपा की नसीम सोलंकी ने बड़ी बढ़त बना ली है. यहां से बीजेपी के सुरेश अवस्थी पीछे चल रहे हैं. कानपुर की सीसामऊ सीट पर नौ राउंड की काउंटिंग खत्म हो गई है. यहां बीजेपी को 15317 और सपा प्रत्याशी को 46011 वोट मिले. सपा की नसीम सोलंकी यहां से करीब 30 हजार वोट से आगे चल रही हैं.

  • 10:20 AM • 23 Nov 2024

    सीसामऊ से सपा 22 हजार वोटों से आगे

    सीसामऊ सीट में सात  राउंड की गितनी के बाद सपा की नसीम सोलंकी ने बड़ी बढ़त बना ली है. यहां से बीजेपी के सुरेश अवस्थी पीछे चल रहे हैं. कानपुर की सीसामऊ सीट पर सात राउंड की काउंटिंग खत्म हो गई है. यहां बीजेपी को 12604 और सपा प्रत्याशी को 34404 वोट मिले. सपा की नसीम सोलंकी यहां से करीब 22 हजार वोट से आगे चल रही हैं.
     

  • 10:01 AM • 23 Nov 2024

    सपा ने बनाई बड़ी बढ़त

    सीसामऊ सीट में चार राउंड की गितनी के बाद बीजेपी के सुरेश अवस्थी पीछे चल रहे हैं. वहीं सपा की नसीम सोलंकी आगे चल रही हैं. कानपुर की सीसामऊ सीट पर छठे राउंड की काउंटिंग खत्म हो गई है. यहां बीजेपी को 12595  और सपा प्रत्याशी को 27442 वोट मिले. सपा की नसीम सोलंकी यहां से करीब 17 हजार वोट से आगे चल रही हैं.

  • 09:53 AM • 23 Nov 2024

    सपा की नसीम सोलंकी पांच हजार वोटों से आगे

    सीसामऊ सीट में चार राउंड की गितनी के बाद बीजेपी के सुरेश अवस्थी पीछे चल रहे हैं. वहीं सपा की नसीम सोलंकी आगे चल रही हैं. कानपुर की सीसामऊ सीट पर चौथे राउंड की काउंटिंग खत्म हो गई है. यहां बीजेपी को  10377 और सपा प्रत्याशी को  15255 वोट मिले. सपा की नसीम सोलंकी यहां से करीब पांच हजार वोट से आगे चल रही हैं.
     

  • 09:38 AM • 23 Nov 2024

    भाजपा ने बदला खेल

    कानपुर के सीसामऊ में तीसरे राउंड में नसीम सोलंकी को 3102 वोट मिले हैं तो वहीं बीजेपी के सुरेश अवस्थी के 3637 वोट मिले हैं. फिलहाल भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी आगे चल रहे हैं.
     

  • 09:34 AM • 23 Nov 2024

    सीसमऊ में सपा ने बदला खेल

    सीसामऊ सीट में शुरुआती रुझान में बीजेपी के सुरेश अवस्थी पीछे चल रहे हैं. वहीं सपा की नसीम सोलंकी आगे चल रही हैं. कानपुर की सीसामऊ सीट पर दूसरे राउंड की काउंटिंग खत्म हो गई है. यहां बीजेपी को 3705 और सपा प्रत्याशी को 1940 वोट मिले.

  • 09:03 AM • 23 Nov 2024

    नसीम सोलंकी ने बनाई बढ़त

    सीसामऊ सीट में शुरुआती रुझान में बीजेपी के सुरेश अवस्ती पीछे चल रहे हैं. वहीं सपा की नसीम सोलंकी आगे चल रही हैं. सपा की नसीम सोलंकी को 4684 वोट मिले हैं तो वहीं सुरेश अवस्थी को 2333 वोट मिले हैं.  नसीम सोलंकी करीब दो हजार वोट से आदे चल रही हैं.

  • 08:36 AM • 23 Nov 2024

    Sisamau By-Election Result : सीसामऊ से सपा आगे

    सीसामऊ सीट में शुरुआती रुझान में बीजेपी के सुरेश अवस्ती पीछे चल रहे हैं. वहीं सपा की नसीम सोलंकी आगे चल रही हैं.
     

  • 08:20 AM • 23 Nov 2024

    सीसामऊ में कड़ी है मतगणना स्थल की सुरक्षा

     

  • 07:37 AM • 23 Nov 2024

    Sisamau By-Election Result : मतगणना से पहले नसीम सोलंकी ने लिखा लेटर

    कानपुर की सीसामऊ  से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने मतगणना से पहले रिटर्निंग ऑफिसर को लेटर लिखा है. लेटर में उन्होंने ईवीएम की वीडियोग्राफी की मांग की है. नसीम सोलंकी ने मांग कि है कि, हर राउंड की गिनती पूरी होने पर उसको घोषित किया जाए.  दोनों ही तरफ रिकॉर्ड का मिलान कराया जाए और उसमें अनाउंसमेंट कराई जाए .मतगणना में लगे सभी एजेंट को ईवीएम की गिनती और कॉपी उपलब्ध कराई जाए.

  • 07:27 AM • 23 Nov 2024

    कुछ देर में शुरू होगी मतगणना

    सीसामऊ में कुल 1,33,151 मतदाता हैं जिनका फैसला ईवीएम में कैद हो चुका है. सुबह आठ बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम में गल्ला मंडी के स्ट्रांग रूम में मतपेटियों को रखा गया है। यहां के 48 मतदान केंद्रों के 275 बूथों पर मतदान हुआ. मुस्लिम मतदाता यहां 45 फीसदी हैं, जबकि 30 फीसदी एससी-ओबीसी और 25 फीसदी सामान्य वर्ग के वोटर हैं.

  • 12:12 AM • 23 Nov 2024

    क्या कहते हैं एग्जिट पोल

    कानपुर की सीसामऊ सीट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है. इस सीट पर 49.03 प्रतिशत मतदान हुआ.जैसे ही मतदान समाप्त हुआ, एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने लगे. एग्जिट पोल के अनुसार, सीसामऊ सीट पर मुकाबला कांटे का है. टाइम्स नाउ जेवीसी एग्जिट पोल के मुताबिक, समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीम सोलंकी जोकि पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी हैं, जीत की ओर बढ़ती दिख रही हैं.
     

  • 12:09 AM • 23 Nov 2024

    सपा-भाजपा में कड़ी टक्कर

    कानपुर के सीसामऊ विधानसभा सीट पर इरफान सोलंकी के इस्तीफे के बाद यहाँ उपचुनाव हो रहा है. सपा ने यहां से उनकी पत्नी नसीम सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है. जबकि भाजपा ने सुरेश अवस्थी को मैदान में उतारा है। बसपा ने भी अपना उम्मीदवार वीरेंद्र कुमार को इस चुनावी दंगल में खड़ा किया है. यहां पिछले 28 सालों से कमल नहीं खिला है, यानी भाजपा की यहां जीत नहीं हुई है. बता दें कि यहां कुल लगभग 2 लाख 70 हजार वोटर हैं. इनमें मुस्लिम करीब 1 लाख हैं और ब्राह्मण और अनुसूचित जाति के लगभग 60-60 हजार वोटर हैं. इस सीट पर मुस्लिम, ब्राह्मण और दलित वोटर मुख्य भूमिका निभाते हैं. 
     

follow whatsapp