लोगों से अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आग्रह करने वाले पहले PM हैं मोदी: स्मृति ईरानी

भाषा

• 03:49 PM • 13 Aug 2022

प्रयागराज में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने शनिवार को दावा किया कि देश के इतिहास में यह पहली बार है कि जब किसी…

UPTAK
follow google news

प्रयागराज में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने शनिवार को दावा किया कि देश के इतिहास में यह पहली बार है कि जब किसी प्रधानमंत्री ने जनता से अपने घरों पर तिरंगा फहराने को कहा है.

यह भी पढ़ें...

स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में ईरानी ने कहा, ‘‘इस तिरंगे को फहराने के लिए कई लोगों ने अपने जीवन का बलिदान दिया है.’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदर्भ देते हुए ईरानी ने कहा कि ‘‘भारत के इतिहास में यह पहली बार है’’ जब किसी प्रधानमंत्री ने जनता से अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आग्रह किया है.

कांग्रेस का परोक्ष संदर्भ देते हुए उन्होंने कहा कि लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराना महज कुछ लोगों का अधिकार नहीं है.

कोविड-19 महामारी का संदर्भ देते हुए ईरानी ने कहा कि देश को जब आजादी मिली थी, उस वक्त किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक दिन पूरी दुनिया में लॉकडाउन होगा और भारत के सपूत टीके का निर्माण करेंगे.

ईरानी ने इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित

    follow whatsapp