UP चुनाव: पोस्टल बैलेट से ‘जीत’ का दावा कर अखिलेश बोले- ‘छल से बल नहीं मिलता’

यूपी तक

• 06:25 AM • 15 Mar 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित होने के बाद राजनीतिक दल लगातार खुद के पक्ष में अलग-अलग तरह के दावे कर रहे हैं.…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित होने के बाद राजनीतिक दल लगातार खुद के पक्ष में अलग-अलग तरह के दावे कर रहे हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव का एक बयान सामने आया है.

यह भी पढ़ें...

अखिलेश ने ट्वीट कर कहा है, ”पोस्टल बैलेट में एसपी गठबंधन को मिले 51.5% वोट और उनके हिसाब से 304 सीटों पर हुई एसपी गठबंधन की जीत चुनाव का सच बयान कर रही है.”

इसके आगे अखिलेश ने कहा है, ”पोस्टल बैलेट डालने वाले हर उस सच्चे सरकारीकर्मी, शिक्षक और मतदाता का धन्यवाद जिसने पूरी ईमानदारी से हमें वोट दिया. सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता!”

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी को कुल 403 सीट में से 111, जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल को आठ और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को छह सीट मिली हैं.

वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को कुल 255 सीट पर जीत हासिल हुई है, जबकि उसके सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) को 12 और निषाद पार्टी को छह सीट पर विजय हासिल हुई है.

UP चुनाव: राजभर ने लगाया BJP और BSP में मिलीभगत का आरोप, कहा- ‘सबूत भी दे सकता हूं’

    follow whatsapp