UP Political News: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं का एक पार्टी से दूसरे पार्टी में जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. इन सब के बीच यूपी की राजनीति में भी लोकसभा चुनाव से पहले उठापटक शुरू हो गई है. सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के नेता, पांच बार के विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री पर रहे इंद्रजीत सरोज की खूब चर्चा है. सोशल मीडिया पर ऐसा कहा जा रहा है कि इंद्रजीत सरोज सपा छोड़ भाजपा का दामन थाम सकते हैं. इस बीच यूपी तक ने मंझनपुर से सपा विधायक इंद्रजीत सरोज से खास बातचीत की है. उन्होंने सपा छोड़ने की खबरों को अफवाह बताते हुए कहा कि ‘मैं 200 परसेंट पार्टी नहीं छोड़ूंगा.”
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और मंझनपुर के सपा विधायक इंद्रजीत सरोज ने यूपी तक से बातचीत में कहा है कि ‘सोशल मीडिया पर चल रही मेरी पार्टी छोड़ने की बात पूरी तरीके से गलत है. अपनी टीआरपी बढ़ाने वाले लोग इस प्रकार की अफवाहें फैला रहे हैं. ज मैंने जब बहुजन समाज पार्टी का दामन जब छोड़ा था तो मैंने सत्ता विहीन समाजवादी पार्टी का साथ पकड़ा था.
जब उनसे यह पूछा गया कि भाजपा सत्ता में है, जिसका आपको फायदा मिल सकता है, इस पर उन्होंने कहा, “अगर यही फायदा देखना होता मुझे तो मैं कब का दूसरी पार्टी में शामिल हो जाता. लेकिन मैं कभी इस लालच में नहीं पड़ा और मैंने हमेशा लाइन को क्लियर रखा है.”
पूजा पाल सपा छोड़ रही हैं?
वहीं, जब पूर्व मंत्री और विधायक इंद्रजीत सरोज से पूछा गया कि क्या विधायक पूजा पाल भी सपा छोड़ छोड़ रही है? तो उन्होंने कहा, “जैसे मैं पार्टी नहीं छोड़ा रहा, वैसे वह भी पार्टी नहीं छोड़ रही होंगी. लेकिन जिस तरह मैंने मीडिया के सामने आकर अपनी चीजों को स्पष्ट किया है. वैसे ही पूजा पाल को भी मीडिया के सामने आकर अपनी चीजों को स्पष्ट करना चाहिए, ताकि सभी लोगों के सामने जो बातें आ रही हैं उनकी सच्चाई सामने आ जाए.”
सरोज ने मायावती को दी ये सलाह
जब इंद्रजीत सरोज से पूछा गया कि बसपा सुप्रीमो मायावती 2024 की लोकसभा चुनाव में क्या स्थिति होगी? इस पर उन्होंने कहा, “जिस तरह से उनका रुख है. उससे यह साफ हो गया है कि वह इस बार लोकसभा चुनाव में जीरो पर रहेंगी. अगर मायावती महागठबंधन में शामिल होती हैं तो उनको तो फायदा होगा साथ ही महागठबंधन को भी फायदा मिलेगा. मेरी मायावती जी को सलाह है कि उन्हें भी महागठबंधन में शामिल होना चाहिए.”
आपको बता दें इंद्रजीत सरोज मूल रूप से कौशांबी के रहने वाले हैं और कौशांबी-मंझनपुर विधानसभा सीट से पांच बार के विधायक हैं. साथ ही उत्तर प्रदेश में मायावती गवर्नमेंट के समय प्रदेश सरकार में मंत्री पद पर रहे हैं.
ADVERTISEMENT