सपा विधायक राकेश सिंह से ‘पिट जाने’ के बाद BJP प्रत्याशी के पति ने स्मृति ईरानी से की ये मांग

यूपी तक

• 12:08 PM • 10 May 2023

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गौरीगंज थाने के अंदर समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक राकेश सिंह और उनके साथियों ने नगर पालिका अध्यक्ष पद…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गौरीगंज थाने के अंदर समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक राकेश सिंह और उनके साथियों ने नगर पालिका अध्यक्ष पद की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार रश्मि सिंह के पति के साथ बुधवार को मारपीट की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

यह भी पढ़ें...

दीपक सिंह ने इस घटना के बारे में संवाददाताओं को बताया कि वह अपने किसी शुभचिंतक से मिलकर लौट रहे थे, तभी थाने के पास विधायक राकेश सिंह के समर्थकों ने जान से मारने की नियत से उन पर पथराव किया. उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक के भाई उमेश सिंह ने अपने साथियों को उनकी हत्या करने के लिए उकसाया और वह जब जान बचाने के लिए थाने के अंदर गए, तो विधायक ने उनके साथ मारपीट की.

दीपक सिंह ने सीएम योगी और स्मृति ईरानी से की ये मांग

दीपक सिंह ने कहा कि सपा विधायक ने उनके साथ ऐसी हरकत की, बावजूद इसके उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी से गुजारिश करते हैं कि सपा विधायक राकेश सिंह और उनके साथियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें- सपा MLA राकेश प्रताप सिंह ने पुलिस के सामने निकाली पिस्टल, बोले- यहीं गोली मार लूंगा खुद को

थाने के अंदर मारपीट होने के बारे में पुलिस अधीक्षक ने कहा, “दोनों ही पक्ष अचानक आमने-सामने आ गए. इससे पहले कि पुलिस बल कुछ करता, दोनों के बीच हाथापाई हो गई. हालांकि, पुलिस ने तुरंत स्थिति पर काबू पाया, जिस किसी की भी गलती है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”

    follow whatsapp