अखिलेश ने रायबरेली जेल के वायरल वीडियो पर चुन-चुन कर कसे तंज! अब पुलिस ने दिया ये जवाब

यूपी तक

• 02:53 AM • 28 Dec 2022

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) इन दिनों भारतीय जनता पार्टी (BJP) की योगी आदित्यनाथ…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) इन दिनों भारतीय जनता पार्टी (BJP) की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. इसी क्रम में सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए एक बार फिर भाजपा की सरकार पर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें...

अखिलेश यादव ने एक वीडियो पोस्ट की है. इस वीडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति को डंडों से मार रहे हैं. अखिलेश यादव के मुताबिक, वीडियो में दिख रहे लोग पुलिसकर्मी हैं और पुलिसकर्मी ही पुलिसकर्मी को मार रहे हैं.

इसी क्रम में अखिलेश यादव ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि, “भाजपा सरकार में बेईमान के हाथ में लाठी है और ईमानदार प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश की एक जिला जेल में भ्रष्टाचार में साथ न देने पर पुलिसवाले ही पुलिसवाले को पीट रहे हैं.” इसी के साथ अखिलेश यादव ने लिखा कि, “पुलिस से झूठे मुक़दमे करवानेवाली भाजपा सरकार ने पुलिस को भ्रष्ट कर दिया है. कोई सुननेवाला है क्या?”

आया पुलिस का जवाब

अखिलेश यादव के वीडियो पोस्ट करते ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसी के साथ भाजपा सरकार और पुलिस पर बड़े सवाल खड़े होने लगे. अब इस वीडियो को लेकर पुलिस का बयान भी सामने आया है.

बता दें कि अखिलेश यादव के ट्वीट का जवाब देते हुए रायबरेली पुलिस के ट्विटर हैंडल से प्रतिक्रिया सामने आई है.

रायबरेली पुलिस के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि, “सोशल मीडिया पर जिला कारागार रायबरेली के बंदी रक्षकों के बीच किसी बात को लेकर जिला कारागार गेट के बाहर आपसी कहासुनी और मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो का संज्ञान जेल अधीक्षक द्वारा लिया गया है. इस मामले में पीड़ित द्वारा मुकदमा भी दर्ज करवा दिया गया है. आरोपी बंदी रक्षकों को निलंबित कर दिया है. मामले में जांच की जा रही है.”

फिलहाल सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव द्वारा पोस्ट की गई वीडियो, अखिलेश यादव का ट्वीट और पुलिस का जवाब, तीनों ही चर्चा का विषय बने हुए हैं.

VIDEO: राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को अखिलेश यादव ने चंडू खाने की बहस बता दी!

    follow whatsapp