UP Political News: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर सियासी माहौल अब गर्म होने शुरू हो चुका है. लोकसभा सीटों की संख्या के मामले में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी सयासी हलचल तेज है. दरअसल ‘INDIA‘ गठबंधन के साथी और समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने हालिया कुछ बड़े संकेत दिए हैं. दरअसल, अखिलेश ने अपने कार्यकर्ताओं को सभी 80 सीटों पर तैयारी करने का निर्देश देते हुए कहा है कि सपा यूपी में दूसरी पार्टियों सिर्फ 15 सीटें देगी. ऐसे में अखिलेश का संकेत है कि यूपी में ‘INDIA’ गठबंधन के तहत कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) और अन्य पार्टिओं को महज 15 सीटों में ही बंटवारा मिलेगा. इस बीच रालोद चीफ जयंत चौधरी ने यूपी तक से बातचीत में अखिलेश बड़ा बयान दिया है.
ADVERTISEMENT
संभल पहुंचे रालोद मुखिया जयंत से जब पूछा गया कि यूपी में सपा 65 सीटों पर अपनी कैंडिडेट खड़ा करेगी और सहयोगियों को सिर्फ 15 सीट मिलेंगी, तो इस पर उन्होंने कहा कि ‘जब फैसले की घड़ी आएगी तो उस वक्त सही फैसला कर लेंगे और अच्छा फैसला करेंगे.’
जब जयंत चौधरी से पूछा गया कि ‘कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी को एक भी सीट नहीं दी. राजस्थान में आपकी पार्टी के साथ भी कांग्रेस का गठबंधन हुआ है, जिसमें केवल एक ही सीट मिली है, अखिलेश यादव ने कांग्रेस को धोखेबाज पार्टी बताया है.’ इस पर जयंत चौधरी ने कहा है, “मैं ये बात नहीं दोहराऊंगा, लेकिन उन्होंने ये बात कही है, इसके पीछे भी नाराजगी है. यही लोकतंत्र होता है. वो नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, ये उनका हक बनता है अपनी बात रखने का.”
ADVERTISEMENT