अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले ओम प्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) में फूट पड़ गई है. एक तरफ जहां राजभर, सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ SBSP के प्रवक्ता रहे शशि प्रकाश सिंह ने पार्टी छोड़ दी है. करीब 17 साल तक ओम प्रकाश राजभर के साथी रहे शशि प्रकाश सिंह ने सोमवार को वाराणसी में राष्ट्रीय समता पार्टी के गठन का ऐलान किया. SBSP को अलविदा कहने के साथ-साथ शशि प्रकाश सिंह ने पार्टी चीफ राजभर पर कई बड़े आरोप भी लगाए हैं. इसके अलावा, राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को होने वाली सुभापसा की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दी गई है.
ADVERTISEMENT
SBSP के पूर्व प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा,
“ओमप्रकाश राजभर केवल अपने बेटे और पत्नी को आगे बढ़ाना चाहते हैं. वह देश के सबसे बड़े झूठे नेता हैं. राजभर को सिर्फ पैसे का लालच है.”
शशि प्रकाश सिंह
शशि प्रकाश सिंह ने यूपी तक को बताया कि उनके साथ गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़ के सैकड़ों कार्यकर्ता हैं.
राजभर ने एनडीए की डिनर पार्टी में जाने की बताई ये वजह
आपको बता दें कि इससे पहले राजभर एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi murmu) की डिनर पार्टी में शामिल हुए था. हालांकि सोमवार को उन्होंने, “उनका (द्रौपदी मुर्म) फोन आया. उन्होंने इच्छा जाहिर की मिलने की. राष्ट्रपति चुनी जा रही हैं. अभी तो हम समाजवादी पार्टी के साथ हैं.”
राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 18 जुलाई को होने हैं. मतदान में SBSP की भूमिका को लेकर असमंजस बना हुआ है क्योंकि पार्टी प्रमुख ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. इस बीच आज यानी 12 जुलाई को राजभर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताने वाले थे कि वह आगामी राष्ट्रपति चुनाव में कहां वोट डालेंगे. मगर राजभर की आज वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द हो गई है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द होने को लेकर ओम प्रकाश राजभर के बेटे और पार्टी के प्रवक्ता अरुण राजभर ने कहा है, “मुलायम सिंह यादव (सपा संरक्षक) की पत्नी साधना गुप्ता के निधन की वजह से आगे घोषणा होगी. ओम प्रकाश राजभर अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे.”
राजभर के NDA की डिनर पार्टी में शामिल होने पर सपा महासचिव रामगोपाल ने किया ये दावा
ADVERTISEMENT