उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से कुछ ही महीने पहले, गाजीपुर के सैदपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुभाष पासी मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए.
ADVERTISEMENT
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने बताया कि सुभाष पासी और उनकी पत्नी रीना ने प्रदेश मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इसके साथ ही शुक्ल ने बताया कि यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने विधायक और उनकी पत्नी को सदस्यता दिलाई और पार्टी में आने पर स्वागत किया.
वहीं, स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट कर कहा, ”राष्ट्र हित में भाजपा परिवार बढ़ता जा रहा है… गाजीपुर की सैदपुर विधानसभा से विधायक श्री सुभाष पासी जी भाजपा में शामिल हुए. मैं उनका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन करता हूं.”
इससे पहले समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर बताया था सैदपुर सीट से विधायक पासी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.
दो बार विधायक बने पासी पिछले कुछ समय से बीजेपी नेताओं के संपर्क में थे और उनके किसी भी समय बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं. पासी समुदाय का वोट पूर्वांचल की कई सीटों पर अहम भूमिका निभाता है, ऐसे में सुभाष पासी के शामिल होने से बीजेपी को इन सीटों पर फायदा हो सकता है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
UP चुनाव: हर कोई एक-दूसरे को बता रहा ‘BJP की टीम’, इस दांव से किसका फायदा, किसे नुकसान?
ADVERTISEMENT