सूर्यकुमार, शमी-रोहित ने दिलाई टीम इंडिया को जीत, अब इस बात को लेकर भिड़े अखिलेश, आकाश और BJP

आयुष अग्रवाल

30 Oct 2023 (अपडेटेड: 30 Oct 2023, 05:58 AM)

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबले में टीम इंडिया ने जबरदस्त जीत हासिल की. इस मैच के हीरो कप्तान रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह रहे. अब इसके बाद यूपी का सियासी पारा भी चढ़ गया है.

सूर्यकुमार, शमी-रोहित ने दिलाई टीम इंडिया को जीत, अब इस बात को लेकर भिड़े अखिलेश, आकाश और BJP

सूर्यकुमार, शमी-रोहित ने दिलाई टीम इंडिया को जीत, अब इस बात को लेकर भिड़े अखिलेश, आकाश और BJP

follow google news

World Cup: रविवार शाम लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबले में टीम इंडिया ने जबरदस्त जीत हासिल की. इस मैच के हीरो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma News), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami News), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah News) रहे.

यह भी पढ़ें...

जहां भारत की जीत के बाद लखनऊ समेत पूरे देश के अंदर खुशी का पारा चढ़ गया, तो वहीं मैच के बाद उत्तर प्रदेश का सियासी पारा भी चढ़ गया. इकाना स्टेडियम में तो नहीं मगर इकाना स्टेडियम को लेकर ही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party), बहुजन समाज पार्टी (BSP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) सियासी मैदान में कूद गए. सपा की कमान संभाली अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तो वही बसपा की तरफ से आगे आए मायावती के भतीजे आकाश आनंद. दूसरी तरफ से भाजपा के नेता भी सियासी मैदान पर आकर बल्लेबाजी करते रहे.

इकाना को लेकर भिड़े अखिलेश-आनंद और भाजपा

दरअसल इकाना स्टेडियम के निर्माण का क्रेडिट लेने की होड़ इस समय यूपी के मुख्य सियासी दलों में लगी हुई है. सपा-बसपा और भाजपा, तीनों इसका क्रेडिट लेने की होड़ में हैं. यहां तक की अखिलेश यादव ने X पर इसको लेकर पोस्ट भी किया.

अखिलेश यादव ने लिखा, “ये है सपा की बड़ी सोच का, बड़ा नज़ारा. सपा ने लखनऊ में सिर्फ़ ये स्टेडियम ही नहीं बनाया है बल्कि लखनऊ के लोगों के लिए आय और व्यवसाय बढ़ाने का एक और नया रास्ता खोला है. इससे अप्रत्यक्ष-प्रत्यक्ष रूप से रोज़गार के लाखों अवसर पैदा हुए हैं, खेल-पर्यटन को नया बढ़ावा मिला है. होटल भरे हुए हैं, टैक्सी और खानपान के बिज़नेस के साथ-साथ लखनऊ की प्रसिद्ध चिकनकारी के सभी बाज़ार गुलज़ार हैं. साथ ही लखनऊ की तहज़ीब से पर्यटक दो-चार हो रहे हैं और इकाना स्टेडियम की ख़ूबसूरती देखकर लोग कह रहे हैं, मुस्कुराइए कि आप इकाना में है.

इससे पहले अखिलेश यादव ने X पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “सपा ने देश के ‘स्पोर्ट्स इंफ़्रास्ट्रक्चर’ के मानक के रूप में लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट-स्टेडियम बनाकर दिया, जहां आज वर्ल्ड कप का मैच है. आशा है उप्र की भाजपा सरकार इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रैफ़िक व्यवस्था भी करेगी, जिससे  खिलाड़ियों और दर्शकों को कोई भी असुविधा न हो.”

बसपा भी मैदान में आई

दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी चीफ मायावती के भतीजे आकाश आनंद भी इस रेस में आ गए और बसपा को इसका क्रेडिट देने लगे. आकाश आनंद ने X पर पोस्ट किया, “लखनऊ में आज इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे वर्ल्ड कप के मैच का श्रेय लेने के लिए ‘क्रेडिटजीवी पार्टियां’ लाइन लगाए खड़ी हैं, लेकिन जनता जानती है कि खेल और खिलाडियों के प्रोत्साहन के लिए बहनजी की सरकार में हर जिले में स्टेडियम बने और याद रहे कि इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की ज़मीन का अधिकरण आदरणीय मायावती जी की सरकार में हुआ था. बीएसपी प्रगति और विकास में विश्वास रखती है,और यही हमारी पहचान है.”

भाजपा ने क्या कहा?

भाजपा प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने इस मामले को लेकर सपा पर निशाना साधा है.  आलोक अवस्थी ने X पर पोस्ट लिखा, “जिस किसान की ज़मीन पर स्टेडियम बना है, वह भी कह रहा है यह स्टेडियम मैंने बनवाया यदि मैं ज़मीन ना देता तो स्टेडियम ना बन पाता. आपके शासन में तो अपराधियों को रोज़गार मिला हुआ था, और प्रत्यक्ष रूप से अपराधियों और दंगाइयों को रोज़गार के लाखों अवसर आपकी सरकार ने उपलब्ध करवाये थे. आपके शासन में अपहरण और रंगदारी उद्योग भारत में नंबर वन पर पहुंचा था.

दरअसल इकाना में हो रहे क्रिकेट मैच के भव्य आयोजन को लेकर योगी सरकार अपनी पीठ थपथपाती है. सरकार समर्थकों का मानना है कि भाजपा की सरकार में इकाना को नया रंग मिला है. ऐसे में फिलहाल इकाना स्टेडियम के क्रेडिट को लेकर सभी सियासी दलों में होड़ सी मची पड़ी है.

    follow whatsapp