भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने 8 नवंबर को समाजवादी पार्टी (एसपी) पर जमकर हमला बोला.
ADVERTISEMENT
यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने रामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ”आपने एसपी के शासन में देखा होगा कि कैसे बेटियों से उनकी स्कूटी छीन ली जाती थी, छेड़छाड़ होती थी. अगर पुलिस शोहदों को पकड़ती थी तो अपराधी को छुड़ाने के लिए लखनऊ से मियां जी का फोन आ जाता था या रामपुर वाले मियां जी का फोन आ जाता था.”
स्वतंत्र देव ने कहा, ”अब किसी की हैसियत नहीं उत्तर प्रदेश में कि कोई किसी बेटी की स्कूटी छीन ले और उसको छेड़ दे, अगर छेड़ेगा तो मरेगा, ये योगी शासन है मित्रो, ये कानून का राज है, जहां कानून होता है, वहां दंगे-फसाद नहीं होते, शांति होती है.”
इसके अलावा उन्होंने कहा, ”पिछली सरकार में राम यात्रा, कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई जाती थी. आज कावड़ियों पर, रामलीला आयोजन पर फूलों की वर्षा की जाती है.”
स्वतंत्र देव ने आरोप लगाया कि सैफई खानदान, एसपी के लोग झोला लेकर टहलते थे, लखनऊ में, 10-10 करोड़, 1-1 करोड़ और 5-5 लाख रुपये लेकर भर्तियां करते थे.
बता दें कि 8 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामपुर में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसी कार्यक्रम में स्वतंत्र देव सिंह बोल रहे थे.
अखिलेश को लेकर स्वतंत्र देव बोले- ‘ये जीतकर क्या करेंगे, जिन्ना का स्टैच्यू लगाएंगे क्या?’
ADVERTISEMENT