UP कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष खाबरी ने कहा- पार्टी को मजबूत करने के लिए रोडमैप तैयार है

संतोष शर्मा

• 12:16 PM • 09 Oct 2022

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कमान संभालने के बाद कहा कि जो जिम्मेदारी आलाकमान ने सौंपी है उसे बखूबी निभाई…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कमान संभालने के बाद कहा कि जो जिम्मेदारी आलाकमान ने सौंपी है उसे बखूबी निभाई जाएगी. यूपी तक से खास बातचीत में खाबरी ने कहा- कांग्रेस को मजबूती से खड़ा करने के लिए रोडमैप बना लिया गया हूं. बस अभी खुलासा नहीं करूंगा नहीं तो विपक्षियों को पता चल जाएगा और वह उसका काट शुरू कर देंगे.

यह भी पढ़ें...

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने अखिल भारतीय कांग्रेस के शेड्यूल्ड कास्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बृजलाल खाबरी (Brijlal Khabri) को यूपी राज्य का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. कांग्रेस कमेटी के नवीन प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी जालौन से सांसद भी रह चुके हैं. नवनियुक्त यूपी कांग्रेस के चीफ बृजलाल भी बहुजन समाज पार्टी में रह चुके हैं. साथ ही वह लोकसभा और राज्यसभा सांसद भी रहे हैं. राजनीति में आने से पहले बृजलाल खाबरी अधिवक्ता हुआ करते थे. बता दें कि इससे पूर्व यूपी कांग्रेस कमेटी के चीफ अजय कुमार लल्लू थे, जिन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद इस्तीफा दिया था.

खाबरी कहते हैं- क्षेत्रीय दल बीजेपी के समर्थक हैं

बृजलाल खाबरी ने कहा- ‘हमें नहीं लगता कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का हाल खराब है. अगर ऐसा होता तो उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी से कांग्रेस नहीं लड़ पाती. आज अगर कोई लड़ रहा है तो कांग्रेस लड़ रही हैं. राहुल गांधी लड़ रहे हैं. दूसरे जो भी क्षेत्रीय दल हैं वो कहीं बीजेपी से लड़ते नजर नहीं आ रहे हैं. बल्कि राहुल गांधी जब किसी जनहित के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरते हैं तो ये छोटे-छोटे दल सवाल भाजपा से करने की बजाय कांग्रेस से करने लगते हैं. जो क्षेत्रीय दल हैं यह बीजेपी के ही समर्थक लोग हैं.

बीजेपी देश को कई खंडों में बांटने वाली पार्टी है

खाबरी कहते हैं- एक तरफ कुछ लोग भारत को तोड़ने वाले लगे हैं जिन्हे हम भाजपा कहते हैं. कोई भारत जलाओ पार्टी कहता है कोई भारत भगाओ पार्टी कहता है. बीजेपी देश को कई खंडों में बांटने वाली पार्टी है. बीजेपी ने देश को बांटने का काम शुरू कर दिया, लेकिन आज राहुल गांधी भारत को जोड़ने के लिए निकल पड़े हैं. 150 दिन लगातार चलकर जो भारत को जोड़ने का मंसूबा पाला था उसका क्या कारण है. वह है देश के अंदर महंगाई, देश के अंदर बेरोजगारी, गुंडा टैक्स वसूली, देश के अंदर नफरत फैलाने की राजनीति.

खाबरी ने आगे कहा- राहुल गांधी ने जब सदन में इन मुद्दों को लेकर बहस करनी चाही तो भारतीय जनता पार्टी भागती नजर आई. भारतीय जनता पार्टी सदन में इन मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहती तो राहुल गांधी ने सदन से निकलकर सड़क पर चर्चा करना शुरू कर दिया और जैसे ही भारत जोड़ो आंदोलन शुरू किया देश का लुटा पिटा समाज, सर्वहारा समाज, राहुल गांधी के पीछे आ गया. लाखों की संख्या में लोग निकल पड़े हैं.हम कह ते हैं भारतीय जनता पार्टी के लोगों तुम जितना हो सकता तोड़ो पर राहुल गांधी निकल पड़े हैं भारत को जोड़ने. भारत जुड़ेगा और राहुल गांधी के नेतृत्व में नई सरकार बनाएंगे.

आज महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है. जुमलेबाज सरकार का पर्दाफाश हो गया है. सारा देश जान गया है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. देश और प्रदेश को बेचने में लगी है. अगर उसको बचाना है तो सिर्फ कांग्रेस और राहुल गांधी हैं देश के लोकतंत्र को संविधान को बचाने के लिए. कांग्रेस से कन्याकुमारी से लोग देश को जोड़ने के लिए लाखों लोग पीछे लग गए हैं. अब लोकतंत्र भी बचेगा और संविधान भी बचेगा.

बात अभी डबल इंजन की है, वह 4 दिन की भी सरकार बन जाए तब भी उत्तर प्रदेश का विकास नहीं होगा. जितना इस सरकार में विनाश हुआ है इतना किसी की सरकार में नहीं हुआ. जितना अत्याचार महिलाओं पर गरीबों पर हुआ वह पहले कभी नहीं हुआ. अकेले मुसलमान नहीं देश-प्रदेश का जो सर्वहारा समाज है, दलित है, ओबीसी की जातियां हैं उन सब के साथ अन्याय अत्याचार हो रहा है.

हाल ही में बुंदेलखंड एक्सप्रेस बना है. मेरे जालौन से निकलकर ही जा रहा है. जैसे ही बना उद्घाटन हुआ और छठे दिन टूट कर बराबर हो गया. कई जगह सड़क कट गई. इस तरह काम के नाम पर उगाही चल रही है. बड़ी-बड़ी कंपनियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है. यह किसी से छिपा नहीं है. देश और प्रदेश की जनता सब जानती है.

कांग्रेस ने कभी भी दलितों-मुसलमानों और पिछड़ों का अहित नहीं किया. कांग्रेस ने सबसे ज्यादा दलितों, मुसलमानों और गरीब को फायदा पहुंचाया. इंदिरा आवास योजना, मनरेगा किसने चालू किया? इसका किसको फायदा है. सर्वहारा समाज में जो गरीब तबके के लोग हैं उनको फायदा हुआ.

बीएसपी में काशीराम जी की जो नीतियां थीं वह दूसरी थीं. हम उनकी नीतियो से प्रभावित होकर जुड़े थे, लेकिन आज जो बीएसपी की नीति है वह काशीराम की नीति से बिल्कुल उलट है. तो जिस घर में, पार्टी में नीतियां ही अच्छी ना हों तो कैसे इकट्ठा रह सकता है. जब नीतियां गलत हो गईं तो आम कार्यकर्ता दूर होता चला गया. खाबरी ने कहा कि बीएसपी से अभी और लोग संपर्क में हैं. हम मजबूत होंगे बीएसपी से अभी बहुत लोग आएंगे.

अजय कुमार लल्लू ने यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

    follow whatsapp