अखिलेश को रोकने के लिए योगी सरकार ने सड़कों पर पत्थर रखवाए? SP नेता ने किया दावा

यूपी तक

• 05:01 AM • 15 Nov 2021

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर काफी तेज हो गया है. इसी कड़ी…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर काफी तेज हो गया है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता राजीव राय ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की रथयात्रा रोकने के लिए मऊ और अन्य जगहों पर सड़कों पर पत्थर रखवाए हैं.

यह भी पढ़ें...

राजीव राय ने 15 नवंबर को ट्वीट कर दावा किया,

“अखिलेश यादव जी की रथयात्रा रोकने के लिए मऊ और अन्य जगहों पर योगी जी ने रात भर सड़कों पर पत्थर रखवाए. ये सड़क पर पड़े पत्थर बताते हैं कि योगी सरकार की नींव हिल चुकी है, कायर हो योगी.”

राजीव राय, एसपी राष्ट्रीय महासचिव

पूर्वांचल एक्सप्रेस को लेकर एसपी ने बीजेपी को लिया निशाने पर

पूर्वांचल एक्सप्रेस के श्रेय को लेकर बीजेपी और एसपी के बीच होड़ मची है. दोनों ही पार्टी इसका श्रेय लेने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. इसी क्रम में एसपी ने रविवार को ट्वीट पर बीजेपी पर निशाना साधा.

एसपी ने ट्वीट कर कहा,

“पूर्वांचल एक्सप्रेसवे एसपी की देन है. CM सिर्फ एसपी के कामों का उद्घाटन का उद्घाटन और शिलान्यास का शिलान्यास कर रहे हैं. एसपी सरकार ने 5 वर्ष पहले ही आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू जहाज उतार कर दिखा दिया अब 5 वर्ष बाद योगी सरकार उसी की नकल कर रही है. एसपी का काम, जनता के नाम.”

समाजवादी पार्टी.

बीजेपी और एसपी के बीच क्या है टकराव की वजह?

बता दें कि 16 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने वाल हैं, तो वहीं अखिलेश यादव अपना ‘विजय रथ’ लेकर गाजीपुर पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन ने गाजीपुर में अखिलेश के ‘विजय रथ’ निकालने को लेकर आधिकारिक मंजूरी नहीं दी है. हवाला दिया जा रहा है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अभी सार्वजनिक यातायात की मंजूरी नहीं है. जिला प्रशासन के मुताबिक, पीएम के कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव के कार्यक्रम को मंजूरी नहीं दी जा सकती है.

एसपी ने किया ये दावा

समाजवादी पार्टी का दावा है कि अनुमति नहीं मिलने के बावजूद अखिलेश यादव का गाजीपुर से आजमगढ़ का रोडशो अपने तय शेड्यूल के मुताबिक ही होगा.

PM मोदी के कार्यक्रम से टकराव? एसपी का ऐलान, गाजीपुर में अखिलेश का ‘विजय रथ’ जरूर निकलेगा

    follow whatsapp