उत्तर प्रदेश विधासनभा चुनाव 2022 की सियासी सरगर्मियों के बीच यूपी बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष एके शर्मा ने यूपी तक से खास बातचीत की है.
ADVERTISEMENT
पूर्व IAS अधिकारी और पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाने वाले अरविंद कुमार शर्मा ने दावा किया कि बीजेपी बहुमत से सरकार बनाएगी.
उन्होंने कहा कि इस बार जाति की राजनीति को जनता नकार देगी.
शर्मा ने कहा, “कोविड काल में जो काम हुए, जिस तरह योजनाओं का लाभ मिला उससे लोगों का साथ मिलेगा.”
उन्होंने कहा, “ये मेरी खुशकिस्मती है कि पीएम मोदी ने मुझे चुना कोविड पर काम करने के लिए. यूपी में 40 दिन इस क्षेत्र में रहकर काम किया. जिस समय कोविड की शुरुआत हुई थी मैं प्रधानमंत्री कार्यालय में ही था. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में न सिर्फ कोविड के समय में अच्छा काम हुआ, बल्कि और देशों की मदद की.”
54 विधानसभा सीटों पर 7 मार्च को मतदान
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 सात चरणों में प्रस्तावित हैं, जिसमें 6 फेज की वोटिंग हो चुकी है. अंतिम और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को है.
सातवें चरण में वाराणसी, आजमगढ़, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, मऊ और सोनभद्र में वोटिंग होनी है. इन 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों के लिए प्रचार-प्रसार तेज हो गया है. बता दें कि मतगणना 10 मार्च को होगी.
पहले कट्टे और छर्रे बनाने वाला UP आज मिसाइल बनाता है, जिससे पाकिस्तान भी डरता है: शाह
ADVERTISEMENT