UP चुनाव: कांग्रेस की चौथी लिस्ट में 61 उम्मीदवारों के नाम, 24 महिलाओं को मिला टिकट

यूपी तक

• 10:10 AM • 30 Jan 2022

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को 61 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी. आपको बता दें कि इस लिस्ट…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को 61 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी. आपको बता दें कि इस लिस्ट में कांग्रेस ने 24 महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया है.

यह भी पढ़ें...

कांग्रेस की चौथी लिस्ट में किसे किस सीट से टिकट मिला है, इसे यहां नीचे देखा जा सकता है.

गौरतलब है कि कांग्रेस ने 125 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट में 50 महिलाओं को टिकट दिया थी. इसके बाद कांग्रेस ने 41 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, जिसमें 16 महिला प्रत्याशियों को टिकट मिला था. वहीं, कांग्रेस ने 89 प्रत्याशियों की अपनी तीसरी लिस्ट में 37 महिलाओं को टिकट बांटा था.

आपको बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में पार्टी इस बार यूपी में महिला केंद्रित चुनावी कैंपेन पर काम कर रही है. कांग्रेस ने इसके लिए ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का नया नारा गढ़ा है. कांग्रेस ने वादा किया है कि यूपी विधानसभा चुनाव में वह 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी.

अब तक देखें तो कांग्रेस की तरफ से चारों लिस्ट मिलाकर कुल 316 उम्मीदवारों को टिकट दिया जा चुका है.

वाराणसी: कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट, जान के खतरे को बताया वजह

    follow whatsapp