उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहा है और नेताओं के बीच वार-पलटवार का सिलसिला भी जारी है. इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया है.
ADVERTISEMENT
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, प्रियंका गांधी ने कहा, “मैं अपने भाई के लिए अपनी जान दे दूंगी और मेरा भाई भी मेरे लिए अपनी जान दे देगा तो विवाद कौन-सा? योगी जी के मन में विवाद है. लगता है कि मोदी जी, अमित शाह जी और योगी जी के बीच में जो विवाद चल रहा है उसकी वजह से कह रहे हैं.”
बता दें कि 12 फरवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट में लिखा था, “भाई-बहन के आपसी विवाद और वर्चस्व के कारण कांग्रेस डूब जाएगी.”
14 फरवरी को यूपी चुनाव का दूसरा फेज
यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में 9 जिलों (सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर) के 55 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी यानी कल मतदान होगा. दूसरे चरण में कुल 55 विधानसभा क्षेत्रों में 586 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 69 महिला प्रत्याशी हैं.
दूसरे चरण के मतदान में 2.02 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 1.08 करोड़ पुरुष, 0.94 करोड़ महिला और 1269 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं.
गौरतलब है कि पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को हो चुका है. 14 फरवरी को दूसरे, 20 फरवरी को तीसरे, 23 फरवरी को चौथे, 27 फरवरी को पांचवें, 3 मार्च को छठे और 7 मार्च को सातवें फेज की वोटिंग होगी. वहीं, चुनाव के परिणाम 10 मार्च को आएंगे.
UP इलेक्शन: PM मोदी बोले- ‘अखिलेश को हर चुनाव में तिनके की जरूरत होती है, ताकि डूबें न’
ADVERTISEMENT