उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में महिलाओं को 40% टिकट देने के वादे के बाद अब प्रियंका गांधी ने इसे अमलीजामा पहनाने की तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ऐसी महिलाओं को टिकट में प्राथमिकता देने की बात कही, जो सामाजिक रूप से संघर्ष कर रही हैं, जो समाज में किसी न किसी प्रकार से उपेक्षा का शिकार हैं. ऐसी महिलाओं में एसिड अटैक विक्टिम, पुलिस प्रताड़ना से पीड़ित महिला और यहां तक कि यौन शोषण की शिकार महिलाओं को टिकट बंटवारे में प्राथमिकता देने की तैयारी की गई है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस की तरफ से जल्द ही एक लिस्ट जारी होने वाली है. कांग्रेस इसमें महिलाओं के लिए आए आवेदन में से उन महिलाओं को प्राथमिकता देगी, जो सामाजिक सेवा में काफी समय से काम कर रही हैं. साथ ही उन्हें भी प्राथमिकता मिलेगी, जो किसी ना किसी प्रकार से प्रताड़ित हैं. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी उस महिला से मिलकर खुद उसका इंटरव्यू लेकर टिकट फाइनल करेंगी.
कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु अवस्थी के मुताबिक, प्रियंका गांधी महिलाओं के प्रति काफी संवेदनशील हैं. यही वजह है कि कांग्रेस ने महिलाओं को 40% टिकट देने का वादा किया है. उन्होंने बताया कि पार्टी ऐसी महिलाओं को तरजीह देने जा रही है, जो प्रताड़ित हैं. एसिड अटैक की शिकार, सामाजिक भेदभाव या पुलिस प्रताड़ना की शिकार महिलाओं के आवेदन प्राथमिकता के आधार पर स्वीकार किए जाएंगे. उनके मुताबिक इसकी लिस्ट तैयार की जा रही है, जो जल्द ही जारी की जाएगी.
अन्य दलों की महिलाओं पर भी फोकस
कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी के मुताबिक, कांग्रेस उन महिलाओं पर भी फोकस कर रही है, जिनको अन्य दलों में सम्मान नहीं मिल रहा है. यानी कि जो किसी अन्य दलों में प्रभारी जैसे अहम पदों पर काफी समय से रहने के बाद भी उनको इतना सम्मान नहीं मिला है, जितना महिला होने के नाते मिलना चाहिए. इसके लिए ऐसी सभी महिलाओं का आह्वान किया जा रहा है कि अगर वे आती हैं, तो उन्हें कांग्रेस सम्मान देगी और टिकट भी देगी.
ADVERTISEMENT