यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी पार्टियों के साथ लोगों की उत्सुकता भी चरम पर पहुंच रही है. ऐसा माना जा रहा है कि जनवरी में कभी भी यूपी में चुनावों का ऐलान हो सकता है. यूपी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), समाजवादी पार्टी (एसपी), बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और कांग्रेस समेत सभी छोटे-बड़े दल अपनी पूरी ताकत से चुनावी रण में उतर गए हैं. इस बीच एबीपी न्यूज और सी-वोटर्स की तरफ से लगातार साप्ताहिक प्री-पोल चुनावी सर्वे सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक सर्वे 18 दिसंबर को भी आया है.
ADVERTISEMENT
इस साप्ताहिक सर्वे में सी-वोटर्स ने यूपी के मतदाताओं के रुझान को समझने की कोशिश की है. सर्वे में बुंदेलखंड, अवध, पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी के क्षेत्र को अलग-अलग बांट यह जानने की कोशिश की गई है कि आज इन जगहों पर अलग-अलग चुनावी दलों की क्या स्थिति है.
पहले बुंदेलखंड की 19 सीटों का हाल जानिए
2017 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने बुंदेलखंड की सभी 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी. ताजा सर्वे में बीजेपी गठबंधन को बुंदेलखंड में 43 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है. एसपी गठबंधन, बीएसपी और कांग्रेस के लिए यह अनुमान क्रमशः 29 फीसदी, 15 फीसदी और 8 फीसदी वोटों का है.
4 दिसंबर को बीजेपी प्लस को बुंदेलखंड में 41 फीसदी, एसपी प्लस को 33 फीसदी, बीएसपी को 15 फीसदी और कांग्रेस को 9 फीसदी वोटों का अनुमान जताया गया था. इस हिसाब से देखें तो 2 सप्ताह के भीतर बीजेपी प्लस को जहां 2 फीसदी वोटों की बढ़त देखने मिल रही है, वहीं एसपी प्लस को 4 फीसदी वोटों का झटका होता दिख रहा है.
अवध में बीजेपी को नुकसान के संकेत
अब बात अवध की 118 विधानसभा सीटों की कर लेते हैं. सर्वे के मुताबिक अवध में बीजेपी प्लस को 42 फीसदी, एसपी प्लस को 32 फीसदी, बीएसपी को 11 फीसदी और कांग्रेस को 8 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
अगर इसकी तुलना 4 दिसंबर के सर्वे से करें, तो तब बीजेपी गठबंधन को 43 फीसदी, एसपी गठबंधन को 31 फीसदी, बीएसपी को 10 फीसदी और कांग्रेस को 8 फीसदी वोटों का अनुमान जताया गया था. यानी दो हफ्तों में यहां बीजेपी गठबंधन के वोटों में एक फीसदी गिरावट और एसपी गठबंधन व बीएसपी के वोटों में एक फीसदी बढ़त के संकेत मिले हैं.
जानिए पूर्वांचल की 130 सीटों पर क्या कहता है सर्वे
पूर्वांचल में जबर्दस्त राजनीतिक लड़ाई चल रही है. ताजा सर्वे में बीजेपी गठबंधन को 40 फीसदी, एसपी गठबंधन को 36 फीसदी, बीएसपी को 12 फीसदी और कांग्रेस को 7 फीसदी वोटों का अनुमान जताया गया है. 4 दिसंबर के सर्वे की बात करें तो तब भी यही आंकड़े सामने आए थे. यानी पूर्वांचल की लड़ाई कहीं न कहीं फिक्स होती नजर आ रही है और बीजेपी व एसपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.
पश्चिमी यूपी की 136 सीटों भी हाल जान लीजिए
किसान आंदोलनों से उपजी कथित नाराजगी को दूर करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले दिनों नए कृषि कानून को वापस ले लिया. इसके बाद हुए सर्वे के नतीजों के हिसाब से पश्चिमी यूपी में बीजेपी गठबंधन को 39 फीसदी, एसपी गठबंधन को 33 फीसदी, बीएसपी को 16 फीसदी और कांग्रेस को 7 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है. 4 दिसंबर के सर्वे में ही पार्टियों के लिए बिल्कुल यही अनुमान सामने आए थे. यानी सर्वे के मुताबिक पश्चिमी यूपी में भी मुख्य लड़ाई बीजेपी गठबंधन और एसपी गठबंधन के बीच ही नजर आ रही है.
ADVERTISEMENT