यूपी चुनाव में सोमवार, 7 मार्च को सातवें चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद एक-एक करके सारे एग्जिट पोल्स सामने आ गए हैं. इन एग्जिट पोल्स में कमोबेश एक बात साफ नजर आ रही है. इनके आंकड़ों की मानें, तो यूपी में एक बार फिर योगी सरकार की वापसी के संकेत दिख रहे हैं. तमाम नए तरह के जातिगत समीकरण बनाने के अखिलेश के दावे एग्जिट पोल के आंकड़ों से मेल नहीं खा रहे. इन एग्जिट पोल्स में बीएसपी और कांग्रेस का प्रदर्शन भी बेहद खराब नजर आ रहा है.
ADVERTISEMENT
ABP न्यूज-Cvoter एग्जिट पोल के आंकड़े क्या कह रहे?
ABP न्यूज-Cvoter एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी में बीजेपी+ को 228-244, एसपी+ को 132-148, बीएसपी को 13-21, कांग्रेस को 4-8, जबकि अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान सामने आया है.
India Today-Axis My India एग्जिट पोल: बीजेपी+ की जीत का अनुमान
इस एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी में बीजेपी+ को 288-326, एसपी+ को 71-101, बीएसपी को 3-9, कांग्रेस को 1-3 और अन्य को 2-3 सीटें मिलने का अनुमान सामने आया है.
जी न्यूज-डिजाइनबॉक्स्ड एग्जिट पोल क्या संकेत दे रहा?
जी न्यूज-डिजाइनबॉक्स्ड एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी में बीजेपी+ को 223-248, एसपी+ को 138-157, बीएसपी को 5-11, कांग्रेस को 4-9, जबकि अन्य को 3-5 सीटें मिलने का अनुमान सामने आया है.
Times Now-Veto एग्जिट पोल से क्या अनुमान सामने आया?
इस एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से बीजेपी+ को 225, एसपी+ को 151, बीएसपी को 14, कांग्रेस को 9 और अन्य को 4 सीटें मिलने का अनुमान सामने आया है. बता दें कि बहुमत के लिए कम से कम 202 सीटों की जरूरत होगी.
News24 Today’s Chanakya एग्जिट पोल में किसे कितनी सीटें
-
बीजेपी गठबंधन 294 सीटें
-
एसपी गठबंधन 105 सीटें
-
बीएसपी 02 सीटें
-
कांग्रेस 1 सीट
-
अन्य 1 सीट
IndiaTV-CNX के एग्जिट पोल में BJP सरकार की वापसी, SP-BSP-कांग्रेस को इतनी सीटें
-
बीजेपी गठबंधन: 240-250 सीटें
-
एसपी गठबंधन: 140-150 सीटें
-
बीएसपी: 6-12 सीटें
-
कांग्रेस: 2-4 सीटें
-
अन्य: 0-2 सीटें
हालांकि इन सारे एग्जिट पोल्स के नतीजों को जानने के दौरान यह बता देना भी जरूरी है कि इन्हें चुनावी नतीजें नहीं समझा जाना चाहिए. ऐसा बिल्कुल संभव हो कि अंतिम चुनावी नतीजे एग्जिट पोल के नतीजों से मैच ना करें. 10 मार्च को जब यूपी में वोटों की गिनती होगी, तो असल में पता चलेगा कि यहां किसकी सरकार बन रही है.
ADVERTISEMENT