UP By-Election 2024 Updates: 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई समाप्त, जानें अब कौन डाल सकेगा वोट?

यूपी तक

20 Nov 2024 (अपडेटेड: 20 Nov 2024, 05:02 PM)

UP Upchunav Live Updates: यूपी की 9 विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को सुबह 7 बजे से मतदान जारी है, जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. आप उपचुनाव के live अपडेट्स के लिए जुड़े रहें यूपी Tak के साथ.

UP Byelection Live Update

UP Byelection Live Update

follow google news

UP Bypoll voting 2024 LIVE Updates: आखिरकार वो दिन आ ही गया, जिसका सबको बेसब्री से इंतजार था. आज यानी 20 नवंबर को उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान चल रहा है. मालूम हो कि उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच माना जा रहा है. लोकसभा चुनाव के बाद पहली चुनावी लड़ाई में कांग्रेस ने जहां उपचुनाव से खुद को बाहर रखा है और अपने सहयोगी दल समाजवादी पार्टी (सपा) का समर्थन कर रही है, वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अपने दम पर सभी नौ सीट पर चुनाव लड़ रही है. 

आज जिन नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है उनमें कटेहरी (आंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं. 

उपचुनावों के नतीजों का उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा पर कोई सीधा असर नहीं पड़ेगा, लेकिन यह विभिन्न राजनीतिक दलों को एक संदेश देगा. सपा जहां सदन में अपनी संख्या बढ़ाने का लक्ष्य रखेगी, वहीं भाजपा और उसकी सहयोगी रालोद विधानसभा में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने की कोशिश करेगी. UP Bypoll LIVE Updates से रूबरू होने के लिए आप यूपी Tak के इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रह सकते हैं.  
 

 

 

  • 05:02 PM • 20 Nov 2024

    9 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ समाप्त

    UP Byelection Live News: आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर चल रहा उपचुनाव शाम 5 बजे समाप्त हो गया. अब सिर्फ उन लोगों को वोट डालने का मौक़ा दिया जाएगा को शाम 5 बजे से पहले मतदान केंद्र पहुंच गए थे. 

  • 04:27 PM • 20 Nov 2024

    चुनाव की निष्पक्षता पूरी तरह प्रभावित हुई है: प्रमोद तिवारी

    कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, "यह बड़े गंभीर आरोप हैं, चुनाव की निष्पक्षता पूरी तरह प्रभावित हुई है. पुलिस वाले वीडियो में दिख रहे हैं कि उन्होंने बैरिकेड लगाएं. चुनाव में बैरिकेड कैसा, INDIA गठबंधन के जो परंपरागत मतदाता थे उन्हें मतदान करने नहीं दिया जा रहा है. चुनाव निष्पक्ष नहीं हो रहा. मैं तो यही कहूंगा कि अखिलेश यादव ने जो कहा है उसपर चुनाव आयोग संज्ञान लें..."

     

  • 04:10 PM • 20 Nov 2024

    UP By-Election LIVE: ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को सस्पेंड किया जाए: अखिलेश यादव

    चुनाव से बड़ी मांग करते हुए सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, "मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO (राजीव शर्मा) को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित किया जाए, क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं."

     

  • 04:03 PM • 20 Nov 2024

    UP By-Election LIVE: चुनाव आयोग ने दिया बड़ा अपडेट

    चुनाव आयोग ने X पर कहा, "उ0प्र0 विधान सभा उप चुनाव से संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है की राजनैतिक दलों और प्रत्याशियों से प्राप्त निर्वाचन प्रक्रिया के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करे."


      

  • 03:57 PM • 20 Nov 2024

    UP By-Election LIVE: यूपी में 3 बजे तक कहां-कहां हुई कितने प्रतिशत वोटिंग?

    UP Byelection Live Update: देखें यूपी में 3 बजे तक कहां हुई सबसे ज्यादा और सबसे कम वोटिंग.

  • 03:48 PM • 20 Nov 2024

    UP By-Election LIVE: यूपी में अब 9 पुलिसवाले हुए सस्पेंड

    UP Bylection News: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की वोटिंग के बीच जमकर बवाल जारी है. आपको बता दें कि सपा चीफ अखिलेश यादव की शिकायत और अलग अलग माध्यमों से गड़बड़ी मिलने के बाद चुनाव आयोग ने राज्य के 9 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. इनमें से कानपुर के सीसामऊ में 2 पुलिस अधिकारी सस्पेंड किये गये हैं. मुरादाबाद में 5 पुलिस अधिकारी निलंबित किये गये हैं, जबकि मुजफ्फरनगर में 2 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है. 

  • 03:42 PM • 20 Nov 2024

    UP By-Election LIVE: अखिलेश ने की अब इस पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

    सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, "इब्राहीमपुर में वोट डालने से रोकने के लिए महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार एवं भाषा का प्रयोग करनेवाले SHO के ख़िलाफ़ तत्काल निलंबन की कार्रवाई हो."

     

  • 03:29 PM • 20 Nov 2024

    UP By-Election LIVE: वोटिंग के बीच यूपी के पूर्व DGP ब्रिज लाल ने सपा पर बोला हमला

    यूपी के पूर्व डीजीपी और राज्यसभा सांसद ब्रिज लाल ने कहा, "करहल विधानसभा उपचुनाव के दौरान रात में एक दलित बिटिया की हत्या,सपाई प्रशांत यादव और उसके साथियों ने कर दी. दलित बेटी बीजेपी की समर्थक थी जो उसकी हत्या का कारण बना. @yadavakhilesh @RahulGandhi @priyankagandhi सभी चुप हैं. दलित @samajwadiparty का अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे!"

     

  • 03:07 PM • 20 Nov 2024

    UP By-Election LIVE: हाजी रिजवान ने की चुनाव रद्द करने की मांग

    कुंदरकी की सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने एक बड़ी मांग कर दी है. आपको बता दें कि हाजी रिजवान ने वोटिंग के बीच ही चुनाव रद्द करने के मांग को लेकर लेटर लिख दिया है. उन्होंने मांग की है कि कुंदरकी का अगला चुनाव अर्धसैनिक बलों के साथ कराया जाए.

  • 03:03 PM • 20 Nov 2024

    UP By-Election LIVE: कानपुर में BJP प्रत्याशी सुरेश अवस्थी की गाड़ी पर पथराव!

    Sisamau Live Update: कानपुर में GIC मतदान केंद्र के बाहर सीसामऊ से BJP प्रत्याशी सुरेश अवस्थी की गाड़ी पर पत्थर फेंकने का आरोप लगा है. इस घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. 

  • 03:01 PM • 20 Nov 2024

    वोटिंग के बीच अखिलेश बोले- बेखौफ होकर जाएं और...

    वोटिंग के बीच अखिलेश यादव ने कहा, "हमारी उन सभी मतदाताओं से अपील है कि फिर से जाकर वोट डालने की कोशिश करें, जिनको पहले वोट डालने से रोका गया था. देश के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार जी से बात होने के बाद वीडियो और फ़ोटो सबूतों के आधार पर भ्रष्ट और पक्षपाती पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है और बाक़ी दोषी अधिकारी निलंबित होने वाले हैं. अत: आप बेख़ौफ़ होकर जाएं और लाइन में लग जाएं. समय सीमा शाम के 5 बजे के पहले जितने भी मतदाता लाइन में लग चुके होंगे, उन सबको वोट डालने दिया जाएगा. इसीलिए आप 5 बजे तक जाकर लाइन में लगकर, वोट डालने के लिए घर से ज़रूर निकलें."

     

  • 02:55 PM • 20 Nov 2024

    UP Bylection News: यूपी में कहां-कहां सस्पेंड हुए अधिकारी?

    UP Bylection News: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की वोटिंग के बीच जमकर बवाल जारी है. आपको बता दें कि सपा चीफ अखिलेश यादव की शिकायत और अलग अलग माध्यमों से गड़बड़ी मिलने के बाद चुनाव आयोग ने राज्य के 7 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. इनमें से कानपुर के सीसामऊ में 2 पुलिस अधिकारी सस्पेंड किये गये हैं. मुरादाबाद में 3 पुलिस अधिकारी निलंबित किये गये हैं, जबकि मुजफ्फरनगर में 2 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है. 

  • 02:33 PM • 20 Nov 2024

    UP By-Election LIVE: अखिलेश बोले- किसी को बख्शा नहीं जाएगा और...

    समाजवादी पार्टी चीफ और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. सपा चीफ ने कहा, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, इस चुनाव का परिणाम तो हमारे पक्ष में ही आएगा लेकिन कोर्ट का फैसला इन बेईमान अधिकारियों के खिलाफ आएगा. अखिलेश यादव ने कुछ पुलिसकर्मियों के नाम भी लिए, जिनपर चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप है. अखिलेश यादव का कहना है कि पुलिस सपा के वोटर्स को वोट डालने से रोक रही है. 

     

  • 02:18 PM • 20 Nov 2024

    UP By-Election LIVE: वोटिंग के बीच अखिलेश यादव का बड़ा बयान

    वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी के चीफ और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. सपा चीफ ने कहा, भाजपा चाहती है कि विपक्ष के लोग वोट न डालें, जहां भी पुलिस रोक रही है वहां बड़े पैमाने पर समाजवादी पार्टी के वोट हैं.

     

  • 02:05 PM • 20 Nov 2024

    Sisamau Live Updates: BJP उम्मीदवार सुरेश अवस्थी की गाड़ी पर हुई पत्थरबाजी

    सीसामऊ सीट से भाजपा उम्मीदवार सुरेश अवस्थी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सुरेश अवस्थी ने गाड़ी पर पत्थरबाजी के आरोप लगाए हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि जैसे ही सुरेश अवस्थी गाड़ी में बैठे, तभी गाड़ी पर पत्थरबाजी की गई. सुरेश अवस्थी ने बताया कि वह गाड़ी में बैठे थे. उन्हें पत्थर मारने की नियत से विपक्षी दल के लोगों ने उनकी गाड़ी पर पत्थरबाजी की. दो से तीन पत्थर मारे गए. फिलहाल घटना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में गुस्सा है.

  • 01:50 PM • 20 Nov 2024

    UP By-Election LIVE: पुलिस पर आरोप- चमनगंज इंस्पेक्टर ने पीटा तो मतदाता के निकला खून

    Sisamau Live Updates: वोटिंग के बीच में सीसामऊ थानाक्षेत्र के चमनगंज पुलिस इंस्पेकटर दिनेश प्रताप सिंह पर बड़ा आरोप लगा है. सपा ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, "कानपुर की सीसामऊ विधानसभा में पुलिस इंस्पेक्टर चमनगंज दिनेश प्रताप सिंह ने मतदाता को लाठी से पीटा, पुलिस भाजपा का एजेंट बनकर कर रही काम. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो."

     


     

  • 01:40 PM • 20 Nov 2024

    UP Upchunav Voting Live: दोपहर 1 बजे तक कहां हुआ कितने प्रतिशत मतदान?

    UP Bylection live Update: चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 11 बजे तक, गाजियाबाद में 20.90 %, सीसामऊ में 28.50%, मझवां में 31.68%, मीरापुर में 36.77%, खैर में 28.80%, फूलपुर में 26.67%, कुंदरकी में 41.01%, करहल में 32.29% और कटेहरी में 32.29% मतदान हुआ है. बता दें कि दोपहर एक बजे तक सबसे ज्यादा कुंदरकी और सबसे कम गाजियाबाद में मतदान हुआ है. 

  • 01:31 PM • 20 Nov 2024

    UP By-Election 2024 LIVE: सीसामऊ में कौन-कौन हुआ है सस्पेंड?

    Sisamau Latest Update: कानपुर के सीसामऊ में मतदाताओं के पहचान पत्र चेक कर उन्हें वोट डालने से रोकते हुए  वापस भेजने का वीडीओ मिलने के बाद आयोग ने सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह और राकेश कुमार नादर को तत्काल निलंबित कर जांच और पूछताछ शुरू कर दी गई है. आयोग का स्पष्ट आदेश है कि पुलिस किसी भी किस्म से मतदाताओं की जांच या तस्दीक नहीं करेगी. ये अधिकार आयोग की ओर से नियुक्त चुनाव टीम यानी मतदान पार्टी और उम्मीदवारों के एजेंट का है. लिहाजा पुलिस सिर्फ सुरक्षा और कानून व्यवस्था का ध्यान रखे.

    (इनपुट- संजय शर्मा)

  • 01:30 PM • 20 Nov 2024

    UP By-Election 2024 LIVE Updates: अखिलेश के कॉल के बाद कानपुर में सस्पेंड हुए अधिकारी

    Sisamau Byelection Live Update: ताजा अपडेट यह सामने आया है कि चुनाव आयोग ने मतदान करने जाते मतदाताओं के पहचान पत्र जांच करने वाले पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर यूपी उपचुनाव के दौरान कुछ समुदायों को मतदान से रोके जाने की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए ये कार्रवाई की. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने CEO UP और सभी जिला चुनाव अधिकारी (DEOs)/रिटर्निंग अधिकारी (ROs) को सख्त निर्देश दिया है कि मतदान प्रक्रिया को  निष्पक्ष और सुचारू रूप  से सुनिश्चित करें. सभी  शिकायतों का तुरंत संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करें. इसके साथ ही की गई कार्रवाई को सोशल मीडिया के जरिये भी शिकायतकर्ता को भी टैग कर सूचित करें. आयोग ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी योग्य मतदाता को मतदान से न रोका जाए. मतदान के दौरान किसी भी प्रकार का पक्षपाती रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. शिकायत मिलने पर फौरन जांच पड़ताल होगी. कोई भी दोषी पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. चुनाव वाले सभी 9 जिलों में तैनात पुलिस और सामान्य पर्यवेक्षकों को भी सख्त हिदायत दी गई है कि वे कड़ी नजर रखें. यह सुनिश्चित करें कि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से हो.

    (इनपुट- संजय शर्मा)

  • 01:17 PM • 20 Nov 2024

    UP By-Election 2024 LIVE: अखिलेश ने गिनाए पुलसि प्रशासन के अधिकारियों के नाम, लगाया ये आरोप

    सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, "कुंदरकी थानाध्यक्ष कुलदीप कुमार शेहरावत, एडीएम मुरादाबाद, कमिश्नर मुरादाबाद आन्जनेय सिंह, मीरापुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, इन्स्पेक्टर चमनगंज दिनेश सिंह बिष्ट, इन्स्पेक्टर कर्नलगंज, रमेश सिंह...मेरी अपील है कि ऐसे दोषी अधिकारी तुरंत हटाए जाएं."

follow whatsapp