UP उपचुनाव का रण हुआ शुरू! बसपा प्रमुख मायावती बना रहीं रणनीति, सपा-BJP की काट तलाशेंगी

समर्थ श्रीवास्तव

11 Aug 2024 (अपडेटेड: 11 Aug 2024, 12:27 PM)

UP News: लोकसभा चुनाव के बाद अब 10 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. इन उपचुनावों को 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के रण का सेमाफाइनल माना जा रहा है. मायावती भी इस रण के लिए एक्टिव हो गई हैं.

Akhilesh Yadav, Mayawati, CM Yogi

Akhilesh Yadav, Mayawati, CM Yogi

follow google news

UP Politics: लोकसभा चुनाव के बाद अब उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर यूपी की सियासत गरमाई हुई है. इन उपचुनावों को 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के रण के सेमाफाइनल के तौर पर भी देखा जा रहा है. इस सेमीफाइनल की जंग को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी अपनी पूरी ताकत लगा रही है. दरअसल जहां भाजपा ये चुनाव जीतकर लोकसभा चुनाव में मिली हार से आगे बढ़ना चाहती है और कार्यकर्ताओं समेत प्रदेश को संदेश देना चाहती है को वहीं सपा उपचुनावों में भी भाजपा को हराकर 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों में अपनी जीत का दावा और अधिक मजबूत करना चाहती है.

यह भी पढ़ें...

मगर इस बीच बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती भी उपचुनावों को लेकर एक्टिव हो गई हैं. मायावती ने भी 10 सीटों पर होने वाले उपचुनावों में अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है. इसी बीच आजाद समाज पार्टी के नेता और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने भी कह दिया है कि उनकी पार्टी भी ये उपचुनाव लड़ेगी. देखना ये भी होगा कि इन उपचुनावों में दलित मतदाता मायावती या चंद्रशेखर में से किसके पक्ष में वोट डालता है. ऐसे में बसपा सुप्रीमो इन उपचुनावों को काफी गंभीरता से ले रही हैं और अधिक से अधिक सीट अपने पक्ष में करने की रणनीति बना रही हैं.  

उपचुनावों को लेकर एक्टिव हुईं बसपा चीफ मायावती

बता दें कि मायावती पूरी ताकत के साथ उपचुनावों में उतर रही हैं. वह इस उपचुनाव के बहाने यूपी की राजनीति में फिर से एक मजबूत वापसी चाहती हैं. इसी को लेकर बसपा चीफ मायावती 10 सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर आज अहम बैठक कर रही हैं. 

इस बैठक में बसपा के पदाधिकारियों को बुलाया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में प्रदेश के जिला अध्यक्ष भी शामिल हो रहे हैं. इस दौरान मायावती जोनवार फीडबैक लेंगी और उपचुनावों में पार्टी की रणनीति पर बात करेंगी. माना जा रहा है कि आज की बैठक में ही बसपा सुप्रीमो उपचुनाव को लेकर अपनी रणनीति तय कर लेंगी.

यूपी की किन-किन सीटों पर होना है उपचुनाव?

आपको बता दें कि यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसमें अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट, बिजनौर की मीरापुर सीट, प्रयागराज की फूलपुर सीट, गाजियाबद की सीट, मिर्जापुर की मझवां विधान सभा सीट, अयोध्या की मिल्कीपुर सीट, अम्बेडकरनगर की कटेहरी सीट, संभल की कुंदरकी सीट, मैनपुरी की करहल विधान सभा सीट शामिल हैं.

    follow whatsapp