उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा (Mainpuri By Election), रामपुर विधानसभा (Rampur By Election) और खतौली विधानसभा (Khatauli By Election) सीटों के उपचुनावों के लिए आज यानी सोमवार को मतदान शुरू हो गया है. इन उपचुनावों को लेकर उत्तर प्रदेश का सियासी पारा काफी दिनों से चढ़ा हुआ था. उपचुनावों में भाजपा (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) मुख्य तौर से आमने-सामने हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रदेशवासियों से अपील की है.
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, मैनपुरी लोकसभा, रामपुर विधानसभा और खतौली विधानसभा क्षेत्र के मतदाता भाइयो-बहनों! सुरक्षा, विकास व सुशासन के लिए आज मतदान अवश्य करें. सीएम योगी ने ट्विटर पर लिखा कि हर वोट अमूल्य है. पहले मतदान करें और फिर जलपान करें.
शिवपाल ने भी की अपील
उपचुनावों को लेकर शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने भी मैनपुरी की जनता से अपील की है. शिवपाल ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, मैं आप सभी मैनपुरी लोकसभा के मतदाताओं से मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव 2022 में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील करता हूं. आपका हर एक मत, लोकतंत्र की ताकत है. तरक्की, खुशहाली व मैनपुरी के सर्वांगीण विकास के लिए आज अपना वोट डालने जरूर जाएं.
आपको बता दें कि उपचुनाव का मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा. वहीं, परिणामों की घोषणा आगामी आठ दिसंबर को होगी. गौरतलब है कि कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की तरफ से इन उपचुनावों में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे गए हैं. ऐसे में सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) के बीच ही है.
मैनपुरी उपचुनाव: SP समर्थक को पुलिस ने किया नजरबंद, ‘शिवपाल ने छुड़ाया’, लगाए ये गंभीर आरोप
ADVERTISEMENT