UP By-Election Results 2024 Winners List: जिन 9 सीटों पर हुए उपचुनाव वहां किस पार्टी का कौन प्रत्याशी जीता?

यूपी तक

23 Nov 2024 (अपडेटेड: 23 Nov 2024, 03:51 PM)

UP News: अब जब उपचुनावों के परिणाम सामने आ गए हैं, तो हम आपको बताते हैं कि किस सीट पर किस पार्टी का कब्जा रहा है और किस सीट पर कौन सा उम्मीदवार विजयी बना है.

अखिलेश यादव और सीएम योगी

अखिलेश यादव और सीएम योगी

follow google news

UP By-Election Results 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आज आ गए हैं. यूपी उपचुनाव पर सभी की नजर है. इन उपचुनावों को 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. ऐसे में समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन उपचुनावों में पूरी ताकत लगा दी थी. 

यह भी पढ़ें...

अब जब उपचुनावों के परिणाम सामने आ गए हैं, तो हम आपको बताते हैं कि किस सीट पर किस पार्टी का कब्जा रहा है और किस सीट पर कौन सा उम्मीदवार विजयी बना है.

करहल विधानसभा सीट

करहल विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी को जीत मिली है. यहां सपा नेता तेजप्रताप यादव ने अपने फूफा भाजपा उम्मीदवार अनुजेश यादव को हराया है. सपा का गढ़ कहे जाने वाली करहल सीट पर अनुजेश यादव ने सपा को कड़ी टक्कर दी. तेजप्रताप यादव ने अनुजेश यादव को सिर्फ 14,702 वोटों से हराया है. तेजप्रताप यादव को जहां 1,04,207 वोट मिले तो दूसरी तरफ भाजपा उम्मीदवार को 89,505 वोट मिले. 

मीरापुर विधानसभा सीट

मीरापुर विधानसभा सीट पर भी भाजपा नीत एनडीए ने जीत हासिल की है. यहां रालोद की मिथलेश पाल ने विजय हासिल की है. यहां सपा की तरफ से सुंबुल राणा और बसपा की तरफ से शाहनजर मैदान में थे. मगर जीत की बाजी एनडीए प्रत्याशी के हाथ लगी.

कुंदरकी विधानसभा सीट

कुंदरकी विधानसभा सीट भाजपा का गढ़ माना जाता था. मगर इस बार यहां से भी सपा को बड़ा झटका लगा है. कुंदरकी में सपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है. यहां भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह ने सपा के मोहम्मद रिजवान को करारी मात दी है. भाजपा प्रत्याशी ने 1लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की है.

सीसामऊ विधानसभा सीट

कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट भी काफी चर्चाओं में रही थी. सपा के पूर्व एमएलए इरफान सोलंकी के इस्तीफे के बाद यहां उपचुनाव हुआ था. सपा ने यहां से उनकी पत्नी नसीम सोलंकी को उम्मीदवार बनाया था. दूसरी तरफ भाजपा की तरफ से सुरेश अवस्थी मैदान में थे. इस सीट पर सपा ने जीत हासिल की है. नसीम सोलंकी ने भाजपा उम्मीदवार को करीब 8 हजार वोट से हराया है.

फूलपुर विधानसभा सीट 

फूलपुर विधानसभा सीट से भाजपा ने दीपक पटेल को मैदान में उतारा था. दूसरी तरफ सपा ने यहां से मो. मुज्तबा सिद्दीकी को टिकट दिया था. यहां भाजपा उम्मीदवार ने सपा के मो. मुज्तबा सिद्दीकी को 10 हजार वोटों से हराया है.

खैर विधानसभा सीट

अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर भाजपा ने सुरेंद्र सिंह को टिकट दिया था. दूसरी तरफ सपा ने इस सीट से चारु केन को मैदान में उतारा था. मगर यहां भाजपा ने जीत हासिल की है. भाजपा प्रत्याशी ने सपा प्रत्याशी को 38,503 वोटों से हराया है और बड़ी जीत हासिल की है. 

गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव

गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजीव शर्मा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. भाजपा उम्मीदवार ने यहां सपा प्रत्याशी सिंह राज जाटव को 70,600 वोटों के बड़े अंतर से हराया है. 

कटेहरी विधानसभा सीट

कटेहरी विधानसभा सीट से भाजपा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्मराज निषाद को प्रत्याशी बनाया था. दूसरी तरफ सपा ने सांसद लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा को मैदान में उतारा था. यहां भाजपा उम्मीदवार ने सपा उम्मीदवार को हरा दिया है. 

मझवां विधानसभा सीट

मझवां सीट से भाजपा ने सुचिस्मिता मौर्य को टिकट दिया था तो वही दूसरी तरफ सपा ने ज्योति बिंद को अपना उम्मीदवार बनाया था. मझवां सीट को भी भाजपा ने जीत लिया है.

    follow whatsapp