अजय राय बोले- ‘साल 2024 में देश की सरकार को बदलेंगे, राहुल गांधी को पीएम बनाएंगे’

यूपी तक

• 12:33 PM • 14 Sep 2023

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में गुरुवार को राष्ट्रीय कांग्रेस सेवा दल की ओर से प्रादेशिक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजित किया गया, जिसमें यूपी कांग्रेस…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में गुरुवार को राष्ट्रीय कांग्रेस सेवा दल की ओर से प्रादेशिक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजित किया गया, जिसमें यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर जमकर निशाना साधा.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने कहा,

“मेरठ की धरती बहादुरों की धरती है, वीरों की धरती है, जहां से क्रांति की शुरुआत हुई. यहां से आवाज उठेगी और बहुत दूर तक जाएगी. साल 2024 में देश की सरकार को बदलेंगे और राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे, आज यह संकल्प लेकर जाएंगे.”

अजय राय ने कहा कि कांग्रेस का सेवादल ही ऐसा संगठन है, जो आरएसएस को जवाब देने वाला है. यही आरएसएस को उखाड़ कर फेंकेगा.

सम्मेलन में बोलते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा,

“एक तरफ भाजपा के लोग शहीदों की मिट्टी जमा करते हैं. घर-घर शहीदों की मिट्टी निकाल रहे हैं, कलश में मिट्टी ले रहे हैं. लखनऊ में मनोज पांडे के घर गए थे, वहां से उनकी मिट्टी इकट्ठा करके लाए थे. शर्म आनी चाहिए उनको कल हिंदुस्तान के तीन जांबाज मेजर, कर्नल शहीद हो गए और प्रधानमंत्री अपना स्वागत और अभिनंदन में फूल बरसा रहे थे. गुलाब की पंखुड़ियां से प्रधानमंत्री का स्वागत हो रहा था. दूसरी तरफ ढोंग करते हो कि हम शहीदों को नमन करने वाले हैं, उनके घर की मिट्टी ले जाते हैं और दूसरी तरफ स्वागत और अभिनंदन करते हैं. शोक तक व्यक्त नहीं किया गया. कोई कार्यक्रम स्थगित नहीं किया. उनके कार्यक्रम को स्थगित करना चाहिए था, शोक व्यक्त करना चाहिए था. एक तरफ जवान शहीद हो रहे हैं, दूसरी तरफ आप अपने ऊपर फूलों की वर्षा करते हो यह दोहरा चरित्र है. हिंदुस्तान की जनता जान गई है, इसका जवाब साल 2024 में जरूर मिलेगा, जो उनका सम्मान करेगा उनकी मिट्टी सिर पर लगाएगा जो मिट्टी को सर पर लगाकर कहेगा कि हम उनके साथ खड़े हैं, जनता उनको आगे बढ़ाएगी.”

मीडिया से बात करते हुए अजय राय ने कहा,

“हम सब लोग पूरी ताकत के साथ तैयार हैं. अभिमन्यु बनना सब के बस की बात नहीं है. हम लोग पूरी मजबूती से लड़ रहे हैं. मैंने 2014 की बात बोली है. आज हम सब लोग अर्जुन की भूमिका में है. निश्चित तौर पर इसका परिणाम देखिएगा. साल 2024 में उखाड़कर फेंक देंगे. एक तरफ हमारे देश के जांबाज कश्मीर में शहीद होते हैं और दूसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री फूलों से अपना स्वागत करते हैं.”

सनातन धर्म को लेकर छिड़ी बहस पर अजय राय ने कहा,

“हम लोग हमेशा हर-हर महादेव करते चले आए हैं, लेकिन साल 2014 में मोदी जी आए तो हर-हर के आगे कुछ और कहा गया. हर हर महादेव ही रहा है और वही रहेगा. उस समय सनातन धर्म की बात लोगों ने क्यों नहीं कही. हम सब लोग सनातन धर्मी है और सनातन धर्म सबको सम्मान देता है.”

इंडिया गठबंधन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान से जुड़े सवाल पर अजय राय ने कहा,

“क्या मोदी जी अकेले लड़ रहे हैं, उनके साथ 38 दल हैं, जबकि हमारे तो कम है. हमारे पास 25-26 दल ही हैं, वह सबसे बड़े गठबंधन में है. आईएनडीआईए गठबंधन मजबूती के साथ आगे बढ़ेगा. इंडिया, भारत और हिंदुस्तान सब हमारा हैं.”

उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के नाते हम 80 सीटों की तैयारी कर रहे हैं. यह राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा कि हम कितनी सीट पर लड़ेंगे.

अजय राय ने कहा कि 2024 की हमारी पूरी तैयारी है. मेरठ की धरती से हमने बिगुल फूंक दिया है, जहां से मंगल पांडेय ने क्रांति की शुरुआत की. किस पार्टी को लेना है, गठबंधन करना है यह राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा. हमारी तैयारी 80 सीट की है और हम 80 सीटों पर काम कर रहे हैं. यह राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा कि कितनी सीट किसको देनी है, हम 80 पर तैयारी कर रहे हैं.

    follow whatsapp