अब अमूल प्लांट को लेकर अखिलेश का BJP पर निशाना, कहा- ‘कैंचीजीवी BJP सच को छिपाएगी’

यूपी तक

• 10:56 AM • 23 Dec 2021

उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले कई प्रोजेक्ट को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और विपक्षी समाजवादी पार्टी (एसपी) के बीच…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले कई प्रोजेक्ट को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और विपक्षी समाजवादी पार्टी (एसपी) के बीच वार-पलटवार देखने को मिला है. अब एसपी चीफ अखिलेश यादव ने अमूल प्लांट को लेकर बीजेपी को निशाने पर लिया है.

यह भी पढ़ें...

अखिलेश ने गुरुवार, 23 दिसंबर को ट्वीट कर कहा, ”एसपी के समय लखनऊ, कानपुर और बनारस में अमूल के प्लांट लगाने का जो फैसला हुआ था, उसे अमल में लाने में बीजेपी सरकार ने पूरा कार्यकाल बिता दिया. कैंचीजीवी बीजेपी इस सच को छिपाएगी, लेकिन कोई अमूल कंपनी से पूछे तो वो ‘दूध जैसा ये सफेद सच’ बताएगी.”

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाराणसी में बनास-काशी संकुल परियोजना यानी अमूल प्लांट का शिलान्यास किया.

गुरुवार को अपने संबोधन में पीएम ने कहा, ”हमारे यहां गाय की बात करना, गोबरधन की बात करना कुछ लोगों ने गुनाह बना दिया है. गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए गाय, माता है, पूज्नीय है. गाय-भैंस का मजाक उड़ाने वाले लोग ये भूल जाते हैं कि देश के 8 करोड़ परिवारों की आजीविका ऐसे ही पशुधन से चलती है.”

उन्होंने कहा, ”आज भारत हर साल लगभग साढ़े 8 लाख करोड़ रुपये का दूध उत्पादन करता है. ये राशि जितना भारत में गेहूं और चावल का उत्पादन होता है, उसकी कीमत से भी कहीं ज्यादा है.”

प्रधानमंत्री ने वाराणसी में कहा, ”भारत के डेयरी सेक्टर को मजबूत करना, आज हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. इसी कड़ी में आज यहां बनास काशी संकुल का शिलान्यास किया गया है.”

गाय हमारे लिए सिर्फ आस्था का प्रतीक नहीं, कृषि आधारित व्यवस्था की आधारभूत इकाई भी: CM योगी

    follow whatsapp