उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अमित शाह लगातार राज्य में रैलियां कर रहे हैं. इस क्रम में शाह ने 30 दिसंबर को मुरादाबाद में ‘जन विश्वास यात्रा’ के तहत एक जनसभा को संबोधित किया.
ADVERTISEMENT
अपने संबोधन में शाह ने कहा, ”मैं 4 दिन से उत्तर प्रदेश में घूम रहा हूं, ये मेरी 9वीं सभा है. जहां भी जाता हूं, ऐसा ही जनसैलाब दिखाई पड़ता है. ये जनसैलाब बताता है कि यूपी में फिर से बीजेपी जीतने वाली है.”
इसके आगे शाह ने कहा,
”इस बार हमारी जीत की व्याख्या अलग है. भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता विजय तब ही मनाएगा जब हम 300 पार कर लेंगे.”
अमित शाह
शाह ने कहा, ”समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में एक नई प्रकार की प्रयोगशाला (LAB) बनाई थी. एसपी की LAB का मतलब है: L- लूट, A- आतंकवाद, B- भ्रष्टाचार” उन्होंने कहा कि एसपी वाले उत्तर प्रदेश का विकास ही नहीं कर सकते.
शाह ने बहुजन समाज पार्टी चीफ मायावती का नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहा, ”बहन जी की तो अभी ठंड ही नहीं उड़ी है. ये भयभीत हैं. बहन जी चुनाव आ गया है थोड़ा बाहर निकलिए, बाद में ये न कहना कि मैंने प्रचार नहीं किया था.”
उन्होंने कहा, ”बुआ, बबुआ और कांग्रेस तीनों इकट्ठा हो जाएं तब भी मेरे बीजेपी कार्यकर्ताओं के सामने दाल नहीं गलने वाली है.”
शाह ने कहा, ”आपको याद है जब एसपी की सरकार थी, तो बिजली कितनी आती थी. ये एसपी वाले बिजली रानी को भी उठा ले गए थे, आज बीजेपी की सरकार है तो बिजली रानी को लाने का काम किया है.”
‘तीन P’ के बाद अब ‘ABCD’ को लेकर अमित शाह के बयान पर अखिलेश का पलटवार
ADVERTISEMENT