‘एके शर्मा यूपी के CM बनेंगे’, BJP के पूर्व MP का वीडियो वायरल, संजय सिंह ने कसा तंज

यूपी तक

• 07:11 AM • 07 Jan 2022

यूपी विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है इसे लेकर न सिर्फ सियासी दलों के बीच रस्साकस्सी देखने को मिल रही है बल्कि दलों के…

UPTAK
follow google news

यूपी विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है इसे लेकर न सिर्फ सियासी दलों के बीच रस्साकस्सी देखने को मिल रही है बल्कि दलों के भीतर भी एक अलग तरह की राजनीति चल रही है. कुछ ऐसी ही राजनीति को हवा देने का काम बीजेपी के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर ने किया है. हरिनारायण राजभर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बीजेपी के पूर्व सांसद को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि पीएम मोदी के करीबी माने जाने वाले एमएलसी और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा आने वाले समय में यूपी के सीएम बन सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

इस वीडियो को लेकर अब यूपी में राजनीति भी शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और यूपी चुनाव प्रभारी संजय सिंह ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए सीएम योगी पर तंज कसा है. संजय सिंह ने लिखा है कि, ‘मतलब योगी जी अनुपयोगी. शर्मा जी उपयोगी. ये कब हुआ?’

आपको बता दें कि पीएम मोदी समेत बीजेपी की टॉप लीडरशिप कई बार ये बात कह चुकी है कि आगामी यूपी चुनाव सीएम योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर ही लड़ा जा रहा है. इसके बावजूद सीएम पद को लेकर इस तरह की चर्चा सामने आने को लेकर अब यूपी में कयासबाजी का दौर शुरू हो गया है.

बीजेपी एमएलसी एके शर्मा को पीएम मोदी का करीबी समझा जाता है. प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद एके शर्मा को यूपी में न सिर्फ एमएलसी बनाया गया बल्कि उन्हें संगठन में प्रदेश उपाध्यक्ष जैसा अहम पद भी दिया गया. अरविंद शर्मा के योगी कैबिनेट में शामिल होने की अटकलें भी काफी चलीं. हालांकि ऐसा हुआ नहीं. अब बीजेपी के पूर्व सांसद राजभर का वीडियो वायरल होने के बाद यूपी में नई तरह की सियासी चर्चाएं शुरू हुई हैं, तो एके शर्मा का नाम एक बार फिर कयासबाजी का विषय बनता नजर आ रहा है।

    follow whatsapp