उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 27 दिसंबर को प्रतापगढ़ में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा.
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने कहा, ”कांग्रेस के समय आज घोषणा होती थी, 10 साल बाद शिलान्यास, बनने में 20 साल लगते थे और तब भी बनता था, तो अधूरा रह जाता था.”
उन्होंने आगे कहा, ”हमारे लिए अधूरे के लिए कोई जगह नहीं है. हमने पूजा की तो पूरे चांद की पूजा की. पूर्णिमा के चांद की पूजा की. मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास पहले साल किया, तो दूसरे साल उसको तैयार कर जनता को समर्पित कर दिया.”
इसके अलावा सीएम ने कहा,
-
”जो लोग पिछले 5 साल से सत्ता से बाहर हैं, आज उनके यहां दीवारों से किस तरीके से नोट पकड़े जा रहे हैं, ये देखने को मिल रहा है. पिछले तीन दिन से तस्वीरों को आप देख रहे होंगे.”
-
”पिछली सरकारों में दलालों के माध्यम से पैसा पहुंच जाता था और फिर पैसा इस तरीके से दीवारों में चुनवा दिया जाता था. आज उस पैसे को इनकम टैक्स निकाल रहा है, तब गरीब का पैसा गरीब के घर बनाने में खर्च होगा.”
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ”जब दीवारों से पैसा निकल रहा है, तब आपको समझ आ रहा होगा कि आखिर बबुआ नोटबंदी का विरोध क्यों कर रहा था. नोटबंदी का विरोध इसलिए करते थे कि वो काली कमाई सामने आ जाएगी.”
सीएम योगी के इस बयान को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाने के तौर पर देखा जा रहा है. दरअसल उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुई सरकारी एजेंसियों की छापेमारी को लेकर एसपी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है.
इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ”जब मंच पर चाचा-भतीजे के बीच मारपीट होती थी, तब प्रदेश की जनता का क्या हाल कर रखा होगा. आप समझ सकते हैं.”
उन्होंने कहा, ”पहले एक हैंडपंप के लिए सिफारिश लगती थी. हैंडपंप के लिए पिछली सरकारों के नेताओं के पास लोग मजबूर होते थे. 120 गांवों में हम लोग आज पेयजल की सुविधा दे रहे हैं.”
वहीं, कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन ऐसे काम करेगी, जैसे बीजेपी सरकार को देखकर दंगाई दूर-दूर तक नजर नहीं आते.
दोबारा योगी सरकार बनने पर जनेऊ धारण कर राम नाम जपेंगे ओवैसी: UP के मंत्री भूपेंद्र चौधरी
ADVERTISEMENT