उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने 9 नवंबर को जिला प्रवक्ता चयन अभियान लॉन्च किया है.
ADVERTISEMENT
कांग्रेस ने कहा है कि किसान, बेरोजगार, महिला, व्यापारी सहित समाज के सभी वर्ग पीड़ित हैं, सभी पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के साथ जुड़कर अपनी आवाज बुलंद करना चाहते हैं. इसके आगे पार्टी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का मीडिया विभाग इन आवाजों को एक माध्यम उपलब्ध कराना चाहता है जिसके लिए जनपदवार प्रवक्ता और कोऑर्डिनेटर नियुक्त करने के लिए ‘‘बनें यूपी की आवाज’’ कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के चेयरमैन, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी और वाइस चेयरमैन पंकज श्रीवास्तव ने ‘‘बनें यूपी की आवाज’’ कार्यक्रम को प्रेस वार्ता करके लॉन्च किया.
कांग्रेस का कहना है कि पार्टी दिल खोलकर समाज के सभी वर्गों का स्वागत करती है, जो भी कांग्रेस पार्टी से जुड़कर अपने जनपद की आवाज बुलंद करना चाहता है, वह इस अभियान के तहत तय मानकों को पूरा कर पार्टी का प्रवक्ता बनकर आवाज उठा सकता है.
पार्टी ने बताया है कि चयन का आधार योग्यता होगी, जिसके लिए जनपदवार परीक्षा और साक्षात्कार तय तारीखों पर आयोजित होंगे, जनपद के प्रभारी सचिव, जिला और शहर अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता की समिति कार्यक्रमों का आयोजन और संचालन सुनिश्चित करेगी.
कांग्रेस ने बताया है कि सबसे पहले लखनऊ मंडल के जनपदों में परीक्षा आयोजित होगी, जिसकी शुरुआत 15 नवंबर को जनपद उन्नाव से होगी.
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने CM योगी आदित्यनाथ को धर्म-वेद पर डिबेट की चुनौती दी
ADVERTISEMENT